इस्तीफा देने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य की दिक्कतें बढ़ती दिखाई दे रही है। इस दौरान सुल्तानपुर में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ की MP-MLA कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। कोर्ट ने उनको 24 जनवरी तक अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने वर्ष 2014 में देवी-देवताओं पर गलत बयानबाजी की थी। जिसको लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य बुधवार को अदालत में पेश होना था लेकिन नहीं हुए, तो अपर मुख्य दंडाधिकारी MP-MLA ने आरोपित पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ पूर्ववत जारी गिरफ्तारी वारंट को जारी करने का आदेश दे दिया है। अब इस मामले में 24 जनवरी को सुनवाई की तारीख मुक़र्रर की गई है।
Related posts
- Comments
- Facebook comments