योगी कैबिनेट में मंत्री पद छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर से चर्चाओं में आ गये हैं। इस दौरान उन्होंने भाजपा की पूर्ण बहुमत से हुई जीत को लेकर निशाना साधा है। सपा के नेता ने ईवीएम में धांधली का आरोप लगाया है। कुशीनगर जिले के फाजिलनगर विधानसभा सीट से हारने वाले सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोमवार को ट्वीट कर ईवीएम और भाजपा को आड़े हाथ लिया है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी की 304 सीटों पर जीती हुई है, जबकि भाजपा सिर्फ 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ी गड़बड़ी हुई है। इस बार अधिकतर सीटों पर पोस्टल बैलेट गिनती में सपा आगे रही है। माना जा रहा है कि सपा की ओर से सरकार बनने पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू किए जाने के वादे की वजह से अधिकतर सरकारी कर्मचारियों ने सपा को वोट किया।
बता दें कि भाजपा की भारी बहुमत से जीत के बाद समाजवादी पार्टी ईवीएम में धांधली का आरोप लगा रही है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी और गठबंधन के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगा चुके हैं।