औरैया में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस मंत्री के बेटे ने किसानों की हत्या की थी उसे जमानत मिल गई है। अखिलेश ने कहा कि सरकार को जो फैसला लेना चाहिये था वो नहीं लिया। किसानों पर जीप चढ़ाने वालों की जमानत कराने वालों की जनता जमानत जब्त करवा देगी।
अखिलेश यादव की सभा के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक एकजुट हुए। इस मौके पर अखिलेश यादव ने अपने संकल्प पत्र को दोहराया। उन्होंने योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने किसानों की हत्या की है वो लोग जेल जाएंगे ही, साथ ही उनकी तरफदारी करने वालों को भी जेल भेजने का काम होगा। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जिन्हें कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करना हो वो सपा को वोट मत देना।