उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ बयानबाजी कर रहे हैं उनका आए-दिन एक बयान सामने आ रहा है। हाल ही में हरीश रावत ने ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर बयान दिया था जिसको भाजपा ने आड़े हाथ लिया।
इस दौरान भाजपा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर जवाबी हमला किया। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरीश रावत को मालूम है कि हमारी हार पक्की है इसलिए वे ईवीएम दोष दे रहे हैं। हरीश रावत को कांग्रेस की हार का ड़र सता रहा है। इसीलिए वह स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों की ड्यूटी लगा रहे हैं। मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि वोटिंग से पहले तक यशपाल आर्य को मुख्यमंत्री बनाने का झूठा सपना दिखाने वाले रावत की हकीकत सामने आ गई है। इसलिये वे स्वयं दिन में ही मुख्यमंत्री होने का सपना देख रहे हैं और इसी भय से गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा नेता चौहान ने कहा कि मतदान के बाद कांग्रेस नेताओं को पता चल चुका है कि हमारी हार तय है इसलिये वे ईवीएम की तकनीक पर झूठा आरोप लगाने लगे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस अपनी हकीकत हार का जनता के सामने जश्न मनाने के लिये तैयार हो गये हैं।