विधानसभा चुनाव के बाद सभी बड़े नेता बयानबाजी करने में लगे हुए हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार प्रदेश में भाजपा साठ पार का आंकड़ा पूरा कर जीत दर्ज करेगी। सीएम ने कहा कि मतदान से पहले भाजपा ने साठ पार का नारा दिया था और चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के समर्थन में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मतदान किया है। पुष्कर सिंह धामी ने हरीश रावत के ईवीएम और पोस्टल बैलेट वाले बयान को लेकर कहा कि यह एक भद्दा बयान है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस को अपने आंकड़ो का अच्छी तरह से अंदाजा हो गया है कि वह बुरी तरह हार रही है। हरीश रावत बिना मतलब की बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस यह मान चुकी है कि हमारी हार पक्की है और हार के डर में हरीश रावत ईवीएम में गड़बड़ी होने और पोस्टल बैलेट में कांग्रेस के खिलाफ मतदान संबंधी गलत आरोप लगा रहे हैं। यह बयान पूर्ण रुप गलत है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जीत पक्की है और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है।