यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। 12 जिलों की 61 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुलतानपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान विरोधी पार्टियों पर तंज कसते हुए कहा कि 11 मार्च को सभी पार्टी के नेताओं ने यूपी से बाहर की टिकट बुक करवा ली है। दस मार्च को भाजपा दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बना रही है।
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चार चरणों के चुनाव के बाद नेताओ ने विदेश जाने की तैयारी कर ली है। जो लोग रामभक्त पर प्रहार करते थे वे अब गदा लेकर घूम रहे हैं। योगी ने कहा कि भाजपा की सरकार मंदिर का निर्माण करने में और तेजी लायेगी। इसके लिए भाजपा की सरकार बनाएं। 2017 के पहले नेता सारा पैसा खुद की जेब में रखते थे और अब गरीबों के पास जा रहा है। डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव के गरीबों का मकान से लेकर सड़क निर्माण तक सभी कार्कय कर रही है। इससे विरोधियों पार्टियां परेशान है। सीएम योगी ने जनता से कहा कि 2017 से 22 के बीच डबल इंजन की सरकार को आप सभी ने काम करते देखा है। इससे पहले सपा की सरकार थी। भाजपा जो कहती है करके दिखाती है। योगी आदित्यनाथ ने बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीएसपी के हाथी का पेट इतना बड़ा है कि वह पूरे प्रदेश का राशन अकेले खा जाता है।