कर्नाटक के शिवमोगा में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस दौरान इस मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद शिवमोगा के कुछ इलाकों में हिंसा भड़क गई थी। इसके बाद शिवमोगा में लगाया गया कर्फ्यू 25 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
वहीं, इस मामले में राज्य के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने जानकारी दी है कि हत्या के आरोप में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले की दो एडीजीपी और पुलिस बल सहित वरिष्ठ अधिकारी जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस समय स्थिति कुछ काबू में है। शिवमोग्गा में शांति बहाल के लिए मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं। उगृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।