राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों को इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है।
जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है।