बड़ी ख़बरें
आप ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री को चुनौती दी: “दिल्ली के स्कूलों का दौरा करें, फिर बोलें”राजस्थान में जेजेपी-बीजेपी गठबंधन की संभावना, दुष्यंत की दिल्ली में बातचीत; मध्यस्थ के रूप में अनुराग ठाकुरबीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह 2023 चुनावों की रणनीति बनाने रायपुर पहुंचेChhattisgarh: भ्रष्टाचार मामलों की समीक्षा के लिए सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद रायपुर पहुंचेChhattisgarh Election 2023: शहरी क्षेत्र कम मतदान से जूझ रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र आगे हैंSwine Flu: स्वाइन फ्लू ने भिलाई में दो लोगों की जान ले ली, तीन गंभीर हालत में अस्पताल में भर्तीChandigarh: वकील को यातनाएं देने के मामले में हड़ताल पर पंजाब एंड हरियाणा HC के वकील, आज भी काम रहा ठपPunjab: जालंधर की खेल इंडस्ट्री पर एंटी नारकोटिक्स सेल ने डाला बड़ा छापा, 15 लोग जुआ खेलते रंगे हाथों धरे गएPunjab: चंडीगढ़ DC ने कर दिया बड़ा ऐलान, पुनर्वास कॉलोनी के सर्वे के बाद नई पॉलिसी आएगी, नहीं छिनेंगे लोगों के घरमुश्किलों में फंसे भजन गायक कन्हैया मित्तल, शिव को इशु मसीह का पिता बताने को लेकर जालंधर में FIR दर्ज..

Arpament fire: धनबाद के अपार्टमेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत… 17 गंभीर रूप से घायल

14 people killed: धनबाद के एक अर्पामेंट (Arpament) में मंगलवार को आग लग गई। अर्मामेंट की तीसर मंजिल में लगी आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक घटना में 14 लोगों की मौत (14 people killed) हो गई। जिसमें दस महिलाएं (women) और तीन बच्चे (children) शामिल हैं। जबकि आग की चपेट में आकर 17 लोग जख्मी हो गए हैं। फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीमें आग बुझाने की कोशिशों जुटी रहीं।
इस हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट की तीसरी मंजिल पर आग लगने की यह घटना हुई है। जहां 50 से ज्यादा फंसे लोगों को अब तक रेस्क्यू किया जा चुका है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह मामला धनबाद के बैंकमोड़ थाना क्षेत्र का है।

राज्य के सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है। मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है। उन्होंने कहा कि हादसे में घायलों को इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे खुद पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में आग लगने से लोगों की मृत्यु अत्यंत मर्माहत करने वाली है।

जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा हादसे में घायल लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं। परमात्मा दिवगंत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारों को दुःख की विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। घायलों को शीघ्र चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities