पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव हैं। ऐसे में सभी दल मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में स्थित अपने आवास पर तमाम प्रमुख सिख नेताओं के साथ मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात को राजनीतिक के लए सबसे अहम मानी जा रही है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल के सुखदेव सिंह ढींढसा धड़े के साथ गठबंधन की है। ऐसे में पार्टी सिख समुदाय के मतदाताओं को मतदान के लिए उत्साहित कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित बाबा बलबीर सिंह जी सीचेवाल, यमुना नगर के महंत करमजीत सिंह, सेवापंथी, करनाल में डेरा बाबा जंग सिंह के बाबा जोगा सिंह और अमृतसर में मुखी डेरा बाबा तार सिंह वा के संत बाबा मेजर सिंह ने मोदी से मुलाकात की।