यूपी में विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद भी सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। चुनाव से पहले प्रदेश की लोकप्रिय चाचा-भतीजे की जोड़ी के बीच सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन चुनाव बाद ही आपस में नाराजगी हो गई है। अटकलें लगाई जा रही है कि भतीजे अखिलेश यादव से गुस्साए चाचा शिवपाल यादव बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। माना जा रहा है कि बहू अपर्णा यादव की तरह वह भी अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे सकते हैं।
इसी बीच शिवपाल यादव ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, उसके बाद शिवपाल यादव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे। सीएम योगी और शिवपाल यादव की इस मुलाकात के बाद से सियासी गलियारे में चर्चायें तेज हो गई है। सूत्हैंरों के अनुसार, इटावा से दिल्ली जाने के दौरान शिवपाल ने पूर्व विधायक हरिओम यादव से भी मुलाकात की थी। वहीं, शिवपाल सिंह यादव गुरुवार की सुबह राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम में पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शिवपाल यादव बड़ी घोषणा कर सकते हैं। आपको बता दें कि विधानसभा में विधायक पद की शपथ लेने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
शिवपाल यादव ने इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया है। यह भी कहा कि समय आने पर बोलेंगे। शिवपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है। भविष्य के फैसले पर कहा कि वक्त आने पर इसका खुलासा करेंगे। शिवपाल के इस रहस्यमयी बयान से सियासी हलके में चर्चा का दौर शुरू हो गया है।