नए वित्त वर्ष के पहले दिन आम आदमी की जेब पर महंगाई बोझ फिर से बढ़ गया है। इस दौरान सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा कर दिया है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 250 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। 19 KG के इस सिलेंडर की कीमत अब 2553 रुपए होगी। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों मे कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की वृद्धि की गई थी, जबकि कॉमर्शियल LPG गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था। दिल्ली में घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपए है। कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल और रेस्टोरेंट पर असर दिखाई देगा। साथ ही इसका प्रभाव आम ग्राहकों की जेब पर भी असर पड़ेगा, क्योंकि लागत में इजाफा होने से बाहरी खाने की कीमतें बढ़ना तय है।