राजस्थान सरकार में मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. महेश जोशी के बेटे पर एक युवती ने रेप का आरोप लगाया है। जिसको लेकर दिल्ली के सदर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला राजस्थान का होने की वजह से जीरो एफआईआर दर्ज कर राजस्थान के सवाई माधोपुर में ट्रांसफर कर दिया है। FIR में पीड़ित लड़की ने रोहित पर रेप और ब्लेकमेलिंग के आरोप लगाए है। वहीं पुलिस पर भी मामले में हिला हवाली बरतने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि रोहित ने किसी को बताने पर उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में पीड़ित लड़की ने कहा कि रोहित से उसकी दोस्ती फेसबुक से हुई थी। लड़की के मुताबिक रोहित ने लड़की से कहा कि वो अपनी पत्नी से परेशान चल रहा है और उसे तलाक देना चाहता है। पीड़िता का आरोप है कि पिछले साल जनवरी में रोहित अपने दोस्तों के साथ लड़की को सवाईमाधोपुर स्थित एक होटल में ले गया जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाने के बाद उसके साथ रेप किया। जब उसे होश आया तो उसने इसकी शिकायत करने की बात कही। जिस पर रोहित ने उसे जान से मारने और पीड़िता की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि वो बदनामी के डर से घबरा गई। जिसका फायदा रोहित ने उठाया। रोहित अक्सर शराब पीकर आता और उसके साथ जबरन सेक्स करता था। उसके रोने पर रोहित उससे शादी करने की बात कहता था।
Related posts
- Comments
- Facebook comments