गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर और पंचम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी दुबई से खान नाम के शख्स ने फोन करके दी है। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस से इसकी शिकायत की गई। इस बारे में ‘हिन्दू स्वाभिमान’ के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल यादव की ओर से गाजियाबाद के SP देहात ईरज राजा को शिकायती पत्र भेजा गया है।
अनिल यादव छोटे नरसिंहानंद के नाम से भी जाने जाते हैं। शिकायत में उन्होंने लिखा है कि 8 मई की शाम 5 बज कर 15 मिनट पर ‘हिन्दू स्वाभिमान’ के दिल्ली प्रदेश सचिव पंकज मिश्रा को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने खुद को दुबई से खान बताया। उसने धमकी देते हुए कहा कि वो आने वाली 20 तारीख तक नरसिंहानंद और उसके साथियों को निपटा देगा।
पंकज मिश्रा ने जब ये पूछा कि आपको हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है। इस पर कॉल करने वाले शख्स का कहना था कि नरसिंहानंद मुस्लिमों को लेकर जो टिप्पणी करते हैं, वह उससे नाराज है। अनिल यादव ने पुलिस को 3 मिनट 31 सेकेंड की ऑडियो भी दी है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
Related posts
- Comments
- Facebook comments