रिपोर्ट- नितिन ठाकुर
राजस्थान में राज्यसभा की 4 सीटों पर अधिसूचना जारी होते ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। संख्याबल के हिसाब कांग्रेस दो और बीजेपी एक सीट जीत रही है। चौथी सीट पर कांग्रेस मजबूत है, लेकिन चुनावी साल में बीजेपी किसी भी हालत में कांग्रेस को वॉकओवर देना नहीं चाहती। यही वजह है कि एक बार फिर बाड़ाबंदी की अटकलें तेज होने लगी हैं।
सत्तारुढ़ कांग्रेस ने दो साल पहले भी बाड़ाबंदी की थी, जब बीजेपी ने दो प्रत्याशी उतारे थे। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक की टाइमिंग से भी बाड़ाबंदी को बल मिला है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक 31 मई नामांकन की आखिरी तारीख है और कांग्रेस की दो दिवसीय बैठक एक और दो जून को जयपुर में हो रही है। वहीं 3 जून को नाम वापसी का आखिरी दिन है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि राज्यसभा चुनाव को देखते हुए ही ये कार्यक्रम तय किया गया है जिससे की विधायकों को एक जगह रखने में ज्यादा दिक्कत न हो। चुनाव के लिए मतदान 10 जून को होगा।
सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
तय कार्यक्रम के अनुसार 24 मई से 31 मई तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। शनिवार और रविवार को राजकीय अवकाश के दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक जून को होगी। अभ्यर्थी 3 जून तक नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन शाम 5 बजे से होगी। राज्यसभा की चार सीटें सांसद ओम माथुर, हर्षवर्द्धन सिंह, रामकुमार वर्मा और केजे अल्फोंस के 4 जुलाई को रिटायर होने से खाली हो रही हैं।