कानपुर। सहारनपुर के बाद यूपी एटीएस और एसआईटी की टीम ने जैश-ए-मोहम्मद संगठन के आतंकवादी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार किया है। खूंखार टेररिस्ट मूल रूप से बिहार के मोतिहारी का रहने वाला है। वह शहर से सटे फतेहपुर जनपद में छिपकर रहा था। सटीक सूचना पर एसआईटी ने उसे दबोच लिया है। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले आतंकी के पकड़े जाने से सुरक्षा एजेंसियां इसे बड़ी कामयाबी मान रही हैं।
जानकारी के मुताबिक हबीबुल सोशल मीडिया के माध्यमों जैसे टेलीग्राम व्हाट्सएप पर फेसबुक मैसेंजर आदि के जरिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान के हैंडल से जुड़ा हुआ है। वर्चुअल आईडी बनाने का सैफुल्ला एक्सपर्ट बताया जा रहा है। नदीम की निशान देही पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल यूपी एटीएस और कानपुर पुलिस आतंकवादी से पूछताछ कर रही हैं। सूत्र बताते हैं कि आतंकवादी 15 अगस्त पर बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
बता दें, आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सहारपुर जनपद से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान संगठन से जुड़े आतंकी नदीम को गिरफ्तार किया था। आतंकी मुहम्मद नदीम फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था। वह देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त था। वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकियों के संपर्क में लगातार रहा है। यूपी एटीएस की पूछताछ में आतंकी ने अपने अन्य साथियों के बारे में बताया। नदीम से मिले इनपुट के एटीएस की टीम ने कानपुर में छापेमारी कर आतंकी को दबोच लिया।