बड़ी ख़बरें
मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!‘बीजेपी का बस चले तो पंजाब को जन-गण-मन से भी निकाल दे…’ सदन में जमकर बरसे मुख्यमंत्री मान

थाने से चंद कदम की दूरी पर महिला टीचर को बीच बाजार पेट्रोल छिड़ककर जिंदा फूंका, जब बदमाशों खेल रहे थे खूनी खेल तब पब्लिक बना रही थी वारदात का वीडियो

जयपुर। राजस्थान में आएदिन दिलदहला देने वाले मामले सामने आते रहते हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी पुलिस अपराधियों पर एक्शन के बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते हैं। एक ऐसी ही बड़ी वारदात जयपुर के जमवारामगढ़ स्थित रायसर गांव में सामने आई है। यहां उधार के पैसे मांगने पर बदमाशों ने बीच बाजार शिक्षिका पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जिससे वह बूरी तरह से झुलस गई। बदमाश घटना को जब अंजाम दे रहे थे, तब मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाने में व्यस्थ थे। थाने से चंद कदम की दूरी हुई जघन्य हत्या से पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

टीचर को घेरकर किया हमला
रायसर गांव निवासी अनीता जो पेशे से टीचर थीं, अपने पति और बच्चों के साथ रहती थीं। गांव के ही सुनील कुमार ने अनीता से ढाई लाख रूपए उधार लिए थे। अनीता और उनके पति ताराचंद जब सुनील से पैसे मांगे तो उसने देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद दंपत्ति ने थाने में जाकर शिकायत की। जिससे गुस्साए सुनील ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर टीचर को मारने का प्लान बनाया। 10 अगस्त को अनिता अपने 6 साल के बेटे राजवीर को साथ लेकर वीणा मैमोरियल स्कूल में पढ़ाने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कुछ सुनील और उसके साथियों ने अनीता को घेरकर हमला कर दिया।

बचने के लिए एक घर में छिपी अनीता
अनिता खुद को बचाने के लिए पास ही कालूराम के मकान में घुसी। यहां से 100 नंबर पर दो बार पुलिस को हमले की सूचना दी। दो किमी दूर ही रायसर थाना है। इसके बावजूद पुलिस 20 मिनट बाद पहुंची। तब तक बदमाशों ने अनिता को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने महिला टीचर को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़िता वह मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे। अनिता 70 फीसदी तक झुलस गई थी। इधर, पुलिस ने अनिता के 12 अगस्त के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है।

ढाई लाख रूपए लिए था आरोपी
शिक्षिका अनिता के पति ताराचंद ने बताया कि उन्होंने परिचित सुनील को ढाई लाख रुपए उधार दिए थे। वह रकम लौटा नहीं रहा था। मांगने पर गाली-गलौज व मारपीट करता था। थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मृतका के पति और अन्य लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी धर्मेद्र यादव ने लोगों से समझाइश की और आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया।

जल्द ही आरोपी होंगे सलाखों के पीछे
एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया है कि, पहले दर्ज हुए केस में चालान पेश किया जा चुका है। अब हुई घटना के संबंध में पर्चा बयान के आधार के मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच एडिशनल एसपी महिला उत्पीड़न भवानी सिंह को सौंपी है। जल्द ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी। वहीं स्थानीय थाने की पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्ष आपस में परिचित हैं। लेनदेन का विवाद था। पीड़ित पक्ष की तरफ से दो बार केस दर्ज करवाए जा चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities