बड़ी ख़बरें
मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!‘बीजेपी का बस चले तो पंजाब को जन-गण-मन से भी निकाल दे…’ सदन में जमकर बरसे मुख्यमंत्री मान

यूपी शर्मसारः गिड़गिड़ाती रही युवती और आधा दर्जन दर्जन युवक निर्वस्त्र कर पीटते रहे, वीडियो वायरल

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां प्रेमी संग जंगल पहुंची एक युवती के साथ युवकों ने हैवानियत की हदें पार कर दी। युवकों ने प्रेमी जोड़े की पिटाई की। मारपीट के साथ ही आरोपियों ने युवती के कपड़े उतार दिए, उसे निर्वस्त्र कर दिया। लड़की गिड़गिड़ाती रही, लेकिन आरोपी नहीं रूके। मारपीट कर उन्होंने छेड़खानी की और वीडियो भी बनाया साथ ही प्रेमी जोड़ों से पैसों की डिमांड की। इस सिर झुका देने वाली घटना ने यूपी को फिर से शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सक्रियता दिखाई और तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

क्या कहना है पुलिस का
सर्कल ऑफिसर रवि प्रकाश ने बताया कि हमें जनता के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक लड़का और लड़की सिटी फॉरेस्ट इलाके में आपत्तिजनक स्थिति में थे जिसकी सूचना ग्रामीणों को मिली जिसके बाद 3-4 गांव के लोग और 2-3 लड़के वहां पहुंचे।
लड़कों ने उस लड़की के साथ मारपीट और रुपए की मांग की और बदतमीज़ी की। वीडियो के द्वारा 3 लोगों की पहचान कर हिरासत में लिया है। वीडियो देखने से और पूछताछ में लड़की के साथ छेड़खानी और निर्वस्त्र करने की घटना सामने आई है, सामूहिक बलात्कार की नहीं।

क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार, शहर से लगी वन विभाग की जमीन में लोगों को पिकनिक मनाने के लिए वर्ष 1992 में सिटी फॉरेस्ट आबाद किया गया था। कुछ ही सालों में यह सिटी फॉरेस्ट वन विभाग की देखरेख और बजट के अभाव में वीरान हो गया। इस सुनसान जगह पर अक्सर मौज मस्ती करने जाने वाले प्रेमी युगलों के पीछे आसपास इलाके के युवक लग जाते हैं और पकड़कर उनके साथ मारपीट कर धन उगाही करते हैं। इस मामले में कई बार पुलिस कार्रवाई भी कर चुकी है। इसी जगह बुधवार को रंगरेलियां मना रहे प्रेमी युगल को कुछ युवकों ने दबोच लिया। उनके साथ मारपीट कर वीडियो बनाया।

क्या है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में कुछ आरोपी युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर रहे हैं। साथ ही करीब छह युवक उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बना रहे हैं। वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वायरल वीडियो में आरोपी गालियां देता दिख रहे हैं और बेल्ट व डंडों से मारपीट कर प्रेमी जोड़े से पैसे की मांग कर रहे हैं।

 

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities