बड़ी ख़बरें
मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!‘बीजेपी का बस चले तो पंजाब को जन-गण-मन से भी निकाल दे…’ सदन में जमकर बरसे मुख्यमंत्री मान

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी की ‘तारीख’ इस तरह से हो गई ‘लीक’

नई दिल्ली। दिल्ली में नई शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत कई अन्य लोगों-अफसरों पर मुकदमा दर्ज किया है। जिसको लेकर शनिवार को खुद मनीष सिसोदिया मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि, एक या दो दिन में मुझे गिगरफ्तार कर लिया जाएगा। कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है। हम कट्टर इमानदार लोग हैं और टूटने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि, हम टूटेंगे नहीं, हम जेल भी जाएंगे। हम अपनी जान भी दे देंगे, मगर टूटेंगे नहीं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए आगामी दो-दिन में सीबीआइ अफसर मुझे भी गिरफ्तार कर सकते हैं। बीजेपी के लोग हमारी कट्टर इमानदारी से परेशान हैं। दिल्ली मॉडल की चर्चा देश के साथ विदेशों में हो रही है। इसी के कारण हम पर सीबीआई, ईडी समेत कई एजेंसियों को लगा दिया गया है। सिसोदिया ने कहा कि, केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से दिक्कत हो रही है। इसी के चलते झूठें मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, सीबीआई के अफसर शुक्रवार को मेरे घर पर आए। 16 से ज्यादा घंटे तक जांच-पड़ताल की। मेरा कम्प्यूटर और मोबाइल भी अपने साथ लेकर चले गए थे। हमने कोई घोटाला नहीं किया। हम लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार के मॉडल की प्रशंसा हर तरह हो रही है। इसी के चलते बीजेपी परेशान हैं। हम उन्हें काम के जरिए ऐसे ही परेशान करते रहेंगे। वह हमें एजेंसियों के जरिए जेल भिजवाते रहेंगे। हम न डरेंगे और न ही हम टूटेंगे। हमारी लड़ाई जनता की भलाई के लिए ऐसे ही जारी रहेगी।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में शिक्षा का अच्छा मॉडल तैयार किया, केंद्र सरकार को इससे परेशानी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर अनापशनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर दिल्ली के शिक्षा मॉडल की तारीफ की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री सत्येंद्र जैन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को परेशान करने के लिए मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीबीआई को मुझे गिरफ्तार के लिए ऊपर से आर्डर मिल चुके हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दरअसल इन्हें घोटाले या घपले से कोई मतलब नहीं है, इन्हें फिक्र है कि अरविंद केजरीवाल जी को कैसे रोका जाए? इसके लिए यह सब कुछ हो रहा है। अगर शराब मुद्दा होता तो सबसे पहले गुजरात में कार्रवाई होती, जहां शराब से प्रति वर्ष 10 हजार करोड़ का कर चोरी होता है। बुंदेलखंड में बनाया गया एक्सप्रेस-वे उद्धाटन के सिर्फ पांच दिन में ही टूट गया। बीजेपी वाले लोगों को झूठें सपने दिखाकर उनका वोट ले रहे हैं, वहीं अरविंद केजरीवाल अपने काम के चलते दिल्ली की सत्ता में आए हैं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि, उपराज्यपाल ने 48 घंटे पहले नीति में बदलाव नहीं किया होता तो इस नीति से प्रति साल 10 हजार का राजस्व मिलता, मगर उपराज्यपाल ने बदलाव कर दिया, इससे समस्या खड़ी हुई है। कल मैं देख रहा था कि भाजपाई नेता मनोज तिवारी कह रहे थे कि हजारों करोड़ का घोटाला कर दिया गया, उपराज्यपाल की ओर से कहा गया कि 144 करोड़ का घोटाला किया गया। शुक्रवार को जब सीबीआई वाले आए तो उनकी एफआइआर में एक करोड़ घपले की बात कही गई है। उसमें न 144 करोड़ और न ही हजारों करोड़ का जिक्र था। दरअसल इन लोगों को कोई जानकारी नहीं है, कुछ भी बोल रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities