कानपुर। शहर के जूही थाना क्षेत्र में शनिवार रात्रि को हाईवोल्टेज बवाल देखने को मिला, जब एक बीजेपी नेता को उनकी ही पत्नी ने कार में प्रेमिका के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया। पत्नी अकेले नहीं थी और पूरी तैयारी से अपने भाईयों के साथ पहुंची थी। फिर क्या था बीजेपी नेता की पत्नी ने चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। काफी देर हंगामा चला। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
कौन है ये बीजेपी नेता
बाबूपुरवा क्षेत्र निवासी मोहित सोनकर भाजपा में कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय मंत्री हैं। उनकी शादी नौबस्ता क्षेत्र की युवती से हुई थी। शनिवार को उनकी पत्नी को पता चला कि मोहित किसी अन्य महिला के साथ आनंदपुरी कालोनी में बैठे हैं। इस पर पत्नी अपने स्वजन के साथ वहां पहुंच गई। पति को कार के अंदर प्रेमिका का जन्मदिन मनाते देख वह भड़क गई और स्वजन संग दोनों को कार से बाहर खींच लिया। गुस्साई पत्नी और उसके भाइयों ने मोहित को चप्पलों से पीटा। लोगों ने उसकी पिटाई का मोबाइल से वीडियो भी बनाया और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
कौन है ये बीजेपी नेत्री
मोहित की पत्नी का आरोप है कि पति की प्रेमिका भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी है। दोनों के बीच अवैध संबंध काफी समय से हैं। विरोध करने पर मोहित कई बार उसे धमका भी चुके हैं। दूसरी ओर भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि मोहित सोनकर 20 दिन पहले स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे चुके हैं। वह पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं।
दोनों पक्षों को लाए थाने
घटना की जानकारी होते ही जूही पुलिस पहुंच गई और दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां पर दोनों पक्ष पुलिस के सामने एक दूसरे पर आरोप लगा हंगामा करने लगे। मोहित अपनी प्रेमिका के सामने भी उन्हें धमका रहा था। जूही थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।