नोएडा। नोएडा निवासी बीजेपी के पूर्व नेता श्रीकांत त्यागी की ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में गालीबाजी का वीडियो सामने आया था। इसमें वह एक महिला के साथ अभद्रता और गाली-गलौच करती नजर आए थे जिसके बाद पुलिस ने उन पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया था। कुछ ऐसा ही मामल फिर नोएडा में सामने आया है। यहां का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यह वीडियो नोएडा की सेक्टर-126 का बताया जा रहा है। महिला का वीडियो सामने आने के बाद हंगामा बढ़ गया। इस वीडियो में एक महिला, गार्ड के साथ गाली-गलौच और हाथापाई करती दिख रही है। पुलिस तत्काल एक्शन में आते हुए गालीबाज लेडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र स्थित जेपी सोसायटी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में एक महिला सोसायटी के गेट पर तैनात गार्ड अनूप से गेट खोलने में देरी के कारण भड़क गई। उसे पहले जीभर के गलियां दी। इसके बाद उसके साथ हाथापाई भी की। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर महिला की आलोचना होने लगी। पुलिस भी एक्शन में आ गई। महिला को फ्लैट से पुलिस थाने लाकर पहले पूछताछ की गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में लोग महिला पर सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
20 अगस्त का है पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये मामला 20 अगस्त का है। नोएडा के सेक्टर 128 में जेपी विश टाउन सोसायटी है। यहां रहने वाली भव्या रॉय शाम करीब पांच से छह बजे के बीच अपनी होंडा सिटी कार से सोसायटी से बाहर निकल रहीं थीं। बताया जाता है कि सोसायटी से बाहर जाने वाली गाड़ियों का गार्ड नंबर नोट करता है। जब भव्या गेट पर पहुंचीं तो गार्ड गाड़ी का नंबर नोट करने लगा। इससे गेट खोलने में कुछ सेकेंड की देरी हुई तो भव्या भड़क गईं। आरोप है कि शीशा नीचे करके वह गार्ड को गाली देने लगीं।
शराब पीने का है महिला पर आरोप
गार्ड ने जब इसका विरोध किया तो भव्या और भड़क गईं और कार से नीचे उतरकर गार्ड को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं। आरोप है कि गार्ड को गाली देने के दौरान भव्या ने खूब शराब भी पी रखी थी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। ये वीडियो दो मिनट पांच सेकेंड का है। वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने ‘गालीबाज’ महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है।