बैतूल। मध्य प्रदेश की पहाड़ियां और हरेभरे पेड़ इसको और खूबसूरत बना देते हैं, बॉलीवुड के स्टार अभिनेता गोविंदा को मध्य प्रदेश के बैतूल जिला के प्राकृतिक सौंदर्य ने इतना लुभाया है कि वे यहां फिल्म सिटी तक बनाने का विचार करने लगे हैं। बताया जा रहा है कि वो यहां पर जमीन की तलाश में हैं और इसके लिए उन्होंने बातचीत भी की है। उम्मीद जताई जा रही है कि जमीन तलाश के बाद वे जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे।
गोविंदा ने बताया प्लान
गोविंदा भोपाल में एक समारोह में हिस्सा लेने के बाद रविवार को सड़क मार्ग से नागपुर जा रहे थे, इस दौरान वे पाढ़र स्थित मेघना होटल में कुछ देर के लिए रुके. उन्होंने होटल के रेस्टारेंट में बैठकर नाश्ता किया। होटल मेघना के संचालक संजय लाहोरिया ने बताया कि इस दौरान नाश्ते में गोविंदा ने समोसे का आनंद लिया और बैतूल के प्राकृतिक सौंदर्य और बैतूल के जंगल के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से भी खूब बातचीत की और इलाके के बारे में जानकारी हासिल की। लाहोरिया से चर्चा करते हुए गोविंदा ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि धपाड़ा क्षेत्र में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं इसके लिए कोई अच्छी जमीन उनको मिलेगी तो वे जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे।
क्या बोले गोविंदा
एक्टर गोविंदा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि मेरी छवि अभी भी दर्शकों के बीच नंबर वन है। मुझे लगातार फिल्म निर्माताओं द्वारा प्रपोजल तो आ रहे हैं, लेकिन मुझे रोल पसंद नहीं आ रहे हैं। दरअसल अबे मुझे साइड हीरो का रोल ऑफर कर रहे हैं, जबकि मैं छोटे-छोटे रोल नहीं करना चाहता हूं। इसी वजह से अभी मेरे पास काम नहीं है मैं ऑडियंस के हिसाब से चलूंगा ना की किसी डायरेक्टर के हिसाब से।
कंगना की शूटिंग के बारे में पूछा
गोविंदा ने केवल फिल्म सिटी बनाने की ही नहीं बल्कि फिल्म सिटी में फिल्म बनाने की बात भी कही। .इस दौरान एक्टर गोविंदा ने लाहोरिया से कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ के बारे में भी जानकारी ली कि इस फिल्म की शूटिंग कहा पर हुई।