नई दिल्ली। गोवा स्थित एक होटल में हार्ट अटैक से टिकटॉक स्टार व बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत हो गई। 41 वर्ष की एक्टर के निधन से उनके प्रशंसक स्तब्ध हैं तो वहीं उनकी बहन रूपेल ने चौंकाने वाले खुलासा किया है। रुपेश ने बताया है कि, सोनाली ने मां से फोन पर हुई बात में कहा था कि मुझे मेरे खाने में गड़बड़ लग रही है, मेरे शरीर में गड़बड़ हो रही है, जैसे किसी ने मेरे ऊपर कुछ किया हो। ऐसे में मेरी बहन की मौत हार्टअटैक से नहीं हुई, बल्कि हत्या की गई है। हम पूरे मामले की जांच की मांग करते हैं। बता दें कि 2019 में सोनाली फोगाट ने हरियाणा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और उस समय अपनी टिकटॉक वीडियोज के लिए काफी चर्चा में आई थीं।
बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को देर रात दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई। मौत से कुछ समय पहले ही सोनाली फोगाट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया थौ इसके अलावा सोनाली फोगाट ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी। ऐसा बताया जा रहा है कि वो अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा गई थीं। सोनाली की मौत से उनके प्रशंसक दुखी है तो वही बहन रूपाली ने अहम खुलासा किया है। उसका कहना है कि, सोनाली पूरी तरफ से ठीक थीं। मौत से पहले उसने मां से बात की थी। जिसमें उसने खाने में गडबड़ को लेकर बात बताई थी।
सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे भी नेशनल टेलीविजन पर किए थे। उन्होंने बताया था कि उनके पति की मौत के बाद एक शख्स उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर आया था। उन्होंने आगे बताया कि कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। वहीं सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा पहुंच गया है। फतेहाबाद के भूथन खुर्द में ढाका परिवार की बेटी सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के अकस्मात निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि इस सूचना से वे बेहद आहत हैं। सोनाली फोगाट बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थी। परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे। सोनाली फोगाट की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक जताया। उन्होंने ट्वीट किया-भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन का बेहद दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। ओम शांति!