मुरादाबाद। जनपद के गलशहीद थानाक्षेत्र स्थित असालतपुरा में गुरुवार की देर शाम तीन मंजिला मकान के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग लगई। चंद सेकेंड में आग ने विकराल रूप लिया और दो मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार आग की लपटों में फंस गया, जिसमें कबाड़ी की पत्नी, बहू, पोता और पोती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं घर पर मौजूद आठ लोगों तीसरी मंजिल में जाकर अपनी जान बचा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में बुरी तरह से झुलसे पांच शवों को बाहर लाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
शाम सात बजे का वक्त था। घर में शादी का माहौल था। मकान की पहली और दूसरी मंजिल पर परिजन और रिश्तेदार मौजूद थे। अचानक गली से गुजरे लोगों ने अयाज कुरैशी के मकान के भूतल से आग की लपटें निकलती देखीं तो शोर मचाया। घर में मौजूद लोग अपनी जान बचाने को इधर उधर भागने लगे। आठ लोग जीने से अपनी जान बचाने को मकान की छत पर पहुंच गए। जिन्हें सीढ़ी के जरिये बचा लिया गया। आठ लोगों की जान पड़ोस के राशिद के जरिए बची। जबकि अयाज कुरैशी की पत्नी शमा परवीन बेटे इबाद, बेटी नाफिया, मां कमर आरा और भांजी उमैमा जीने से नीचे की ओर भागे और लपटों ने उन्हें घेर लिया।
आस पड़ोस के लोग और दमकल विभाग के कर्मचारी व पुलिस कर्मियों ने शोर मचाया कि वह मकान की छत पर पहुंचे लेकिन वह छत पर नहीं पहुंच पाई। करीब 40 मिनट तक दमकल कर्मियों ने पानी की बौछार मकान पर मारी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया और आग में फंसे पांचों लोगों को निकालकर एंबुलेंस के जरिये जिला अस्पताल भिजवा गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। बताया जा रहा है घर के नीचे पुराने टायर के स्क्रैप का गोदाम था, जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस मकान में कुल 13 लोग रहते थे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगना प्रतीत हो रही है। गोदाम में टायर रखे थे। जिस कारण आग की लपटें बढ़ीं चली गई।
यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ जब कबाड़ी की दो नातिनों की शादी की तैयारी चल रही थी और गुरुवार को शाम के वक्त मंडप का कार्यक्रम हो रहा था। तभी आग लगने की वजह से शादी की खुशी मातम में बदल गई। परिवार के मुखिया इरशाद की नातिनों की शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आ चुके थे. फिलहाल, आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।