प्रयागराज। पतित पावनी मां गंगा की बीच धारा पर कुछ युवक नाव में सवार होकर पहुंचे। उन्होंने नाव में बैठकर चिकन पकाया और हुक्का के साथ जमकर शराब पी। इसके अलावा फिल्मी गांनों की धुन पर थिरके। मौज मस्ती करने वालों का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो तत्काल एक्शन में आते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक एक नाव पर सवार हैं। नाव सवार युवक गंगा की बीच धारा में पार्टी मनाते हुए साफ देखे जा सकते हैं। वीडियो में युवक हुक्का पीने के साथ ही शराब पीते भी नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो नागवासुकी मंदिर इलाके का बताया जा रहा है। शाम के समय युवक नाव पर बैठे हुए हैं। सफेद शर्ट पहने एक युवक नजर आ रहा है और नाव पर ही रोस्टेड चिकन बन रहा है। एक कोने में मीट भी रखा हुआ है और पीछे बैठे युवक मौज मस्ती कर रहे हैं। एक आदमी खाना बना रहा है। इसके बाद सेल्फी भी ली जा रही है। सभी बाढ़ का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं।
गंगा में नाव पर घूमते हुए युवाओं का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। सोशल मीडिया के माध्यम से दारागंज थाना पुलिस को इस बात की शिकायत भी की गई है। यह बताया जा रहा है कि आरोपी युवक एक खास वर्ग से जुड़े हुए हैं। बाढ़ के पानी में नाव पर बैठकर मौज मस्ती कर रहे युवाओं ने लाइफ जैकेट भी नहीं पहनी है जिससे कभी कोई हादसा भी हो सकता है.। वाराणसी और अयोध्या के संत समाज ने भी इस वीडियो के वायरल होने पर कड़ी आपत्ति जताई है और कार्रवाई की मांग की है।
ये वीडियो दारागंज इलाके का बताया जा रहा है। इस मामले में दारागंज थाना पुलिस वीडियो के आधार पर युवाओं की पहचान करने में जुट गई है। आस पास के लोगों से भी आरोपी युवाओं की पहचान के लिए मदद मांगी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवकी की पहचान कर ली जाएगी। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। मंगलवार को पुलिस की कई टीमें इलाकों में जांच-पड़ताल के लिए पहुंची। हालांकि अस्तित्व न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।