फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को लेकर आएदिन खबरें आती रहती हैं, लेकिन फिरोजबाद जनपद के शिकोहाबाद सीओ दफ्तर के बाहर की दिवारों में कुछ ऐसा लिखा है, जिसे पढ़कर लोग खासे गदगद हैं। यहां पर तैनात सीओ कमलेश सिंह ने ऑफिस के अंदर पैर छूने पर प्रतिबंध लगा दिया है। दिवारों में कड़े शब्दों में लिखवाया है कि, अगर कोई भी व्यक्ति य अन्य पुलिसकर्मी किसी के पैर छुए तो उसे 200 रुपये का जुर्माना देना होगा। सीओ की इस अनोखी पहल को लेकर लोगों का कहना है कि पूरे प्रदेश में यह लागू होना चाहिए। सीओ खुद तो इसका पालन कर ही रहे हैं, वहीं स्टाफ भी सतर्क हो गया है।
कार्यालय के बाहर लिखवाए ये शब्द
सीओ शिकोहाबाद कमलेश सिंह ने अपने कार्यालय के बाहर लिखवाया है कि इस कार्यालय में बाबूजी नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। किसी व्यक्ति के कोई पैर न छुए। पैर छूने पर दो सौ रुपया जुर्माना लगेगा। सीओ के इस कदम उठाने के बाद यह सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं हर कोई इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखे हुए शब्दों को वायरल भी किए है। जिस पर यूजर्स कमेंट कर सीओ की पीठ थपथपा रहे हैं।
मैं किसी से पैर नहीं छुआता
सीओ कमलेश सिंह ने बताया कि जसराना एवं सिरसागंज सर्किल में तैनाती के दौरान भी मैं किसी से पैर नहीं छुआता था। शिकोहाबाद में इसको लागू किया है, फरियादी की बात सुनें और उसका सही निस्तारण करना हमारी जिम्मेदारी है। जुर्माना तो इसलिए लिखवाया गया कि फरियादी पैर छूने से बचें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति् फरियाद लेकर आए तो बाबू जी के चक्कर में न पड़े। सीधे थाने के इंस्पेक्टर से मिले और अपनी शिकायत दर्ज करवाया। थानों में यदि चापलूस य अन्य लोग कुछ कहें तो सीधे मुझे बताएं।
सीओ के इस कदम की लोग कर रहे तारीफ
सीओ के इस कदम की खासतौर से शिकोहाबाद सर्किल के ग्रामीण क्षेत्र में लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। युवाओं का कहना है कि पुलिस अधिकारी के इस रवैये से आमजन में पुलिस की जो खराब छवि बनी हुई है उसके प्रति लोगों की धारणा में काफी बदलाव आएगा। यही नहीं लोग अपनी बात को बड़े ही आत्म विश्वास के साथ पुलिस अधिकारी के समक्ष रख सकेंगे। सीओ ने जो फैसला किया है, उसका हर थाने में पालन होना चाहिए। जिससे कि पुलिस और पब्लिक के बीच रिश्ता और अच्छा होगा।
काफी पुरानी प्रथा बंद
राजेश सिंह ने बताया कि सीओ की इस पहल की जितनी तारीफ की जाए वह कम है। ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बुजुर्ग फरियाद देने के साथ पैर छूने लगते हैं। बाबूजी आदि शब्द कहते हैं उनके इस फैसले से काफी पुरानी प्रथा बंद होगी। लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ेगी। जिले के सभी थानों के साथ प्रदेश भर में यह लागू होना चाहिए। बताया गया है कि सीओ कमलेश सिंह ने कार्यालय की दीवार पर ये संदेश करीब 15 दिन पहले लिखवाया था, लेकिन हाल में ही ये वायरल होना शुरू हुआ। इसकी लोग जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं।