अयोध्या। झारखंड के दुमका में शाहरुख नाम के युवक ने कक्षा बारवीं की छात्रा को जलाकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद राजनेताओं के अलावा अन्य लोग बयानबाजी के साथ आरोपी को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं तो वहीं हनुमानगढ़ी के संत राजूदास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि जो भी मित्र झारखंड की बेटी अंकिता के हत्यारे शाहरुख को पेट्रोल डालकर जलाएगा उसको मेरी तरफ से 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
बीते दिनों झारखंड के दुमका में शाहरुख नाम के युवक ने पड़ोसी छात्रा के घर पर जाकर कमरे की खिड़की को तोड़कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिससे कक्षा बारवीं की छात्रा बुरी तरह से झुलस गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हत्याकांड के बाद झारखंड से लेकर पूरे देश में आरोपी के खिलाफ लोग खुलकर बोल रहे हैं और सरकार से जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग कर रहे हैं। इन सब के बीच अयोध्या के संत राजूदास ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है।
संत राजूदास ने कहा कि शाहरुख एक पढ़ी लिखी लड़की पर निकाह का दवाब बना रहा था। अंकिता जाहिल से विवाह का प्रस्ताव क्यों स्वीकार करती, सो मना कर दिया। शाहरुख ने फिर मुगलिया सोच का परिचय दिया और घर में घुसकर, पेट्रोल डालकर अंकिता को जला दिया। पूरा खेल खौफ फैलाने का है। वह यह भी जानता है कि उसके मुद्दे पर न कोई नेता विरोध करेगा, न किसी टीवी चैनल पर डिबेट होगा।
संत ने आगे कहा कि, शाहरुख को बचाने के लिए फंडिग होगी और संभव है कि कुछ वर्षों में वह जेल से बाहर आकर सुखी जीवन जीने लगे। उन्होंने कहा कि जिस देश में कभी एक महारानी की प्रतिष्ठा पर पूरा राज्य बलिदान हो जाता था, वह देश अब बेटियों की सुरक्षा करना तक भूल गया है। कहा कि ऐसे अब्दुल और शाहरुख हर मोहल्ले में है, इसलिए सभी बहनों से मेरा निवेदन है कि सतर्क रहिए और दूर रहिए इन दरिंदों से।
राजूदास ने सभी हिंदू संगठनों से अपील है कि जो भी पेट्रोल डालकर शाहरुख को आग लगाएगा उसे 11 लाख का इनाम दूंगा, क्योंकि हमारी बहन अंकिता ने मरते-मरते कहा था कि जिस तरह मैं मर रही हूं, वैसी ही मौत वो भी मरे। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यूजर्स शेयर के साथ कमेंट भी कर रहे हैं।