बड़ी ख़बरें
SKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!‘बीजेपी का बस चले तो पंजाब को जन-गण-मन से भी निकाल दे…’ सदन में जमकर बरसे मुख्यमंत्री मानहरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से होने जा रहा शुरू , कैबिनेट बैठक में फैसलारैट माइनर्स ने कुतर दिए पहाड़ और टनल के अंदर फंसे मजदूरों के चेहरे पर ला दी मुस्कान, कभी भी कैद से बाहर आ सकते हैं 41 ‘जांबाज’हरियाणा के कैंसर मरीजों को मिली बड़ी राहत, अब हर महीने खट्टर सरकार देगी इतने हजार रुपये, जान लें क्या हैं शर्त?स्वास्थ्य मंत्री बोले- आम आदमी क्लीनिक में अब तक 80 लाख लोग करवा चुके इलाज, जानें आगे फिर क्या हुआतारीख-पे-तारीख के बाद आखिरकार आ गई शुभ घड़ी, नहीं फेल हुआ प्लान तो 28 की शाम को टनल से बाहर आ जाएंगे 41 मजदूरमिलिए रियल लाइफ के इस सिंघम से, जिसने 26/11 आतंकी हमले के दौरान ताज होटल में आतंकवादियों से अकेले की थी जंग‘वेरी वेरी स्पेशल’ की पाठशाला से निखरी ‘सूर्या एंड बिग्रेड’ टी 20 में मचा रही गदर, कंगारूओं को पांच-शून्य से पटखनी देकर टीम इंडिया रचेगी नया कीर्तिमान

दरिंदों ने किशोरी के साथ किया गैंगरेप फिर निर्वस्त्र कर सड़क पर दौड़ाया, मुरादाबाद के हैवानों की दरिंदगी वाली ‘डर्टी पिक्चर’ सोशल मीडिया में वायरल

मुरादाबाद। जनपद के भोजपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के इस्लामनगर निवासी दरिंदों ने एक किशोरी का अपहरण कर लिया। जंगल में ले जाकर उसके साथ गैगरेप किया। फिर न्यूड हालात में उसे सड़क पर दौड़ाया। पीड़िता की चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुचते उससे पहले हैवान भाग खड़े हुए। किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। एक महिला ने इस वीडियो को ट्वीट कर मुरादाबाद पुलिस को टैग किया है। हालांकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

भोजपुर इलाके में रहने वाली 15 वर्ष की किशोरी मेला देखने के लिए गई थी। ज बवह घर लौट रही थी तभी इस्लामनगर निवासी आरोपी नितिन, कपिल, अजय, नौशे अली व इमरान उसे बाइक से अगवा कर ले गए थे। सैदपुर खद्दर के जंगल में आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। किशोरी की चीखपुकार पर नजदीकी खेतों में काम कर रहे लोग आए तो आरोपी भाग गए थे। किशोरी भी मौके से निर्वस्त्र ही सड़क पर आगे चली गई थी। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया था।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। एक सप्ताह के बाद पुलिस ने आरोपी नौशे अली को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को एक महिला ने किशोरी का निर्वस्त्र वायरल वीडियो ट्वीट किया, जिसमें मुरादाबाद पुलिस को भी टैग किया गया। इसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। यूजर्स वीडियो पर कमेंट करने लगे।

इसके बाद हरकत आई मुरादाबाद पुलिस ने री-ट्वीट पर बयान जारी किया। एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि किशोरी के फूफा की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित और उसके परिवार ने 161 और 164 के बयान में घटना होने से इन्कार किया है। फिर भी पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities