कानपुर। साढ़ थानाक्षेत्र स्थित 2022 का सबसे बड़े हादसे हड़कंप मच गया। नवरात्रि के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क के किनारे बने जलाबनुबा गड्ढ़े में पलट गई। जिससे उसमें सवार 11 बच्चों समेत 32 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार के बीच स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गए। भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख प्रकट किया है।
उन्नाव में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे
साढ़ थाना क्षेत्र के कोरथा गांव निवासी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली से उन्नाव में चंद्रिका देवी देवी मंदिर गए थे। ट्राली में करीब 50 लोग सवार थे। नवरात्रि पर मां के दर्शन के बाद श्रद्धालु घर वापस लौट रहे थे। तभीसाढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच सड़क किनारे खंती में ट्राली पलट गई। जिससे ट्राली के नीचे श्रद्धालु दब गए। स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रद्धालुओं को किसी तरह से बाहर निकाला। इस दौरान 11 बच्चों समेत 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 18 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है।
पिता ही ट्रैक्टर चला रहा था
बताया जा रहा है कि कोरथा में बच्चे का मुंडन करने माता-पिता रिश्तेदारों संग गए थे। पिता ही ट्रैक्टर चला रहा था। बच्चे, माता और पिता तीनों की मौत से परिवारवालों में दुखों का पहाड़ टूट गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, ट्रैक्टर की स्पीड तेज थी। इसी के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्राली में बैठे लोग गड्ढानुमा तालाब में गिर गए और दब गए। जानकारी पाकर कानपुर से भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे है। हालांकि राहत बचाव कार्य जारी है। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे है।
इन लोगों की हुई हादसे में मौत
मरने वालों में 50 वर्षीय मिथिलेश पत्नी रामसजीवन, 36 वर्षीय अनीता पत्नी वीरेंद्र,15 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र शिवनारायण, 04 वर्षीय पारुल पुत्री रामआधार, 35 वर्षीय केशकली पत्नी देशराज, 45 वर्षीय लीलावती पत्नी रामदुलार, गुड़िया पत्नी संजय, 50 वर्षीय तारादेवी पत्नी केवट, 45 वर्षीय ऊषा देवी पत्नी बृजलाल, 50 वर्षीय गीता सिंह पत्नी शंकर (पूर्व प्रधान), 05 वर्षीय रोहित पुत्री राम दुलारे, 08 वर्षीय रवि पुत्र शिवराम, 45 वर्षीय जयदेवी पत्नी शिवराम, 50 वर्षीय मायावती पत्नी रामबाबू, 50 वर्षीय रानी पत्नी रामशंकर, 50 वर्षीय कलावती पत्नी रामदुलारे, 50 वर्षीय छोटू पुत्र राम बाबू, 60 वर्षीय रामजानकी पत्नी सिद्दू, 36 वर्षीय विनीता पत्नी कल्लू शामिल हैं।
इन बच्चों की गई हादसे में जान
17 वर्षीय मनीषा पुत्री रामदुलारे, 13 वर्षीय नेहा देवी पुत्री सुंदर लाल, 17 वर्षीय प्रीति पुत्री राजाराम, फूलमती पत्नी स्व. शिवराम,12 वर्षीय शिवानी पुत्री राम खिलावन, 04 वर्षीय शिवम पुत्र कल्लू, 05 वर्षीय जाह्नवी पुत्री कल्लू, 04 वर्षीय पलक पुत्री रामआधार, 13 वर्षीय अंजली पुत्री रामसजीवन, 15 वर्षीय किरन पुत्री शिवनारायण, , 3 वर्षीय विद्या उर्फ रिया,12 वर्षीय रचना उर्फ कल्लो शामिल है।
पीएम-सीएम ने जताया दुख
सड़क हादसे में कई लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने क अधिकारियों को निर्देश दिए है।