बड़ी ख़बरें
किसान नेताओं पर दिए गए विवादित बयान से घिरे जेपी दलाल, तमाम खापों ने सुनाई खरी-खरी; जानें क्या क्या कहा ?मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!

बरेली में सामने आई अजब प्रेम की गजब कहानी, दो सगे भाईयों को दिल दे बैठी युवती, फिर कुछ ऐसा हुआ जो आपने पहले कभी नहीं सोचा होगा

बरेली। कहते हैं प्यार का बुखार जिसे चढ़ता है तो वह सारी सरहदें लांघ जाता है। कुछ ऐसा ही बरेली में सामने आया है। यहां एक युवती को दो सगे भाई दिल दे बैठे। युवती ने भी दोनों के प्यार को कबूल कर लिया और पूरी जिंदकी उनके साथ बिताने की कसम खाई। परिवारवालों को जब इनके प्यार के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने युवती के घर से बाहर निकलने में रोक लगा दी। पर युवती अपने घर से भागकर युवकों के पास आ गई और तीनों फरार हो गए। युवती के पिता ने दोनों युवकों और उनके मामा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है।

शेरगढ़ के एक गांव निवासी 25 साल की युवती का अपने ही गांव के दो सगे भाईयों पर दिल आ गया। उसने दोनों से प्यार से इजहार किया तो उन्होंने हामी भर दी। युवती और दोनों सगे भाईयों का प्यार परवान चढ़ा तो इसकी जानकारी परिवारवालों को हुई। परिवारवालों ने युवती के घर से बाहर जाने में रोक लगा दी। इसबीच युवती अपने घर से भागकर युवकों के मामा के घर पर चली गई। यहां से दोनों सगे भाई, युवती को लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी जब युवती के पिता को हुई तो वह युवकों के मामा के घर पर गए। युवती के पिता और युवकों के मामा के बीच जमकर हंगामा हुआ।

युवती के पिता का आरोप है कि, युवकों ने बहला-फुसला कर उनकी बेटी को अगवा कर ले गए हैं। दोनों सगे भाईयों का साथ उनके मामा ने दिया। पिता का कहना है कि, बेटी को युवकों ने अपने मामा के घर पर रखा हुआ था। युवती के पिता ने दो युवकों व उनके मामा क खिलाफ थाने में तहरीर देकर युवती को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities