बरेली। कहते हैं प्यार का बुखार जिसे चढ़ता है तो वह सारी सरहदें लांघ जाता है। कुछ ऐसा ही बरेली में सामने आया है। यहां एक युवती को दो सगे भाई दिल दे बैठे। युवती ने भी दोनों के प्यार को कबूल कर लिया और पूरी जिंदकी उनके साथ बिताने की कसम खाई। परिवारवालों को जब इनके प्यार के बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने युवती के घर से बाहर निकलने में रोक लगा दी। पर युवती अपने घर से भागकर युवकों के पास आ गई और तीनों फरार हो गए। युवती के पिता ने दोनों युवकों और उनके मामा के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है।
शेरगढ़ के एक गांव निवासी 25 साल की युवती का अपने ही गांव के दो सगे भाईयों पर दिल आ गया। उसने दोनों से प्यार से इजहार किया तो उन्होंने हामी भर दी। युवती और दोनों सगे भाईयों का प्यार परवान चढ़ा तो इसकी जानकारी परिवारवालों को हुई। परिवारवालों ने युवती के घर से बाहर जाने में रोक लगा दी। इसबीच युवती अपने घर से भागकर युवकों के मामा के घर पर चली गई। यहां से दोनों सगे भाई, युवती को लेकर फरार हो गए। इसकी जानकारी जब युवती के पिता को हुई तो वह युवकों के मामा के घर पर गए। युवती के पिता और युवकों के मामा के बीच जमकर हंगामा हुआ।
युवती के पिता का आरोप है कि, युवकों ने बहला-फुसला कर उनकी बेटी को अगवा कर ले गए हैं। दोनों सगे भाईयों का साथ उनके मामा ने दिया। पिता का कहना है कि, बेटी को युवकों ने अपने मामा के घर पर रखा हुआ था। युवती के पिता ने दो युवकों व उनके मामा क खिलाफ थाने में तहरीर देकर युवती को भगाकर ले जाने का आरोप लगाया। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत कर तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।