बड़ी ख़बरें
किसान नेताओं पर दिए गए विवादित बयान से घिरे जेपी दलाल, तमाम खापों ने सुनाई खरी-खरी; जानें क्या क्या कहा ?मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!

इमरान खान ने जानलेवा हमले से पहले खुद के ‘डेथ की डेड’ वाली पिक्चर करवाई थी शूट, हत्या के बाद सफेदपोश और वर्दीधारियों के नाम की वीडियो को इन्हें करनी थी रिलीज

नई दिल्ली। इमरान खान पर गुरूवार को जानलेवा हमला हुआ। जिसमें उनके पैर में गोली लगी। साथ ही पार्टी के सांसद समेत दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ता गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, वहीं एक व्यक्ति के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है। हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व पीएम इमरान खान ने कुछ दिन पहले कहा था कि, सफेदपोश और वर्दीवाले मुझे मारने की साजिश रच रहे हैं। साजिश की जानकारी होने पर मैंने हमला करवाने वालों के नाम वीडियो में शूट करवाए हैं। वीडियो को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। मेरी मौत के बाद वह वीडियो जारी होगा और एक-एक का नाम आवाम के सामने आएगा।

क्या है पूरा मामला
स्थानीय मीडिया द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इमरान खान पाकिस्तान के वजीराबाद में एक रैली कर रहे थे। इसी दौरान उनके कंटेनर के पास गोलीबारी हुई। जिसमें उनके दाहिने पैर पर गोली लगी है, इस दौरान कई अन्य लोगों के भी घायल होने की खबर सामने आई है। हमले के तुरंत बाद पुलिस ने घायल इमरान खान को उनके कंटेनर से एक बुलेट प्रूफ वाहन में स्थानांतरित कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टर्स ने बताया है कि, इमरान खान के पैरों में गोली लगी है। उनकी सर्जरी की जा रही है। साथ ही इमरान खान की हालत पूरी तरह से ठीक है। पूर्व प्रधानमंत्री पर हुए हमले के बाद, तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

चार लोगों पर लगाया था हत्या का आरोप
पाकिस्तान में अपनी खोई राजनीतिक जमीन को वापस पाने में जुटे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने बीते दिनों कहा था कि, ’चार लोग’ उनकी हत्या की प्लानिंग कर रहे हैं. मिय…कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि था कि, एक टेप में उन चार लोगों के नाम है। इमरान खान ने दावा किया था कि, अगर उनकी हत्या हो जाती है, तब इस साजिश को रचने वाले लोग दावा करेंगे कि ’धार्मिक कट्टरपंथियों… उनका कत्ल कर दिया। जो लोग उनके खिलाफ अपनी योजनाएं बना रहे हैं। यदि मेरी हत्या हो जाती है तो वह वीडियो बाहर आएगा। मेरी कत्ल करने वालों के नाम उजागर होंगे।

पूरे पाकिस्तान में पदर्शन जारी
इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद पूरे पाकिस्तान में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। उनके समर्थक आगजनी के साथ हिंसा पर उतर आए हैं। पाक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान समर्थकों ने पाकिस्तान के गृहमंत्री के अलावा सेना के कमांडर के घर को घेर लिया है। वहां भी आगजनी के साथ पथराव किया जा रहा है। इसबीच इमरान खान की पार्टी की तरफ से बड़ा खुलासा किया गया है। इमरान की पार्टी की तरफ से कहा गया है कि, इस हमने के पीछे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहवाज शरीफ, गृहमंत्री और पाकिस्तान के चीफ बाजवा शामिल हैं।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities