बड़ी ख़बरें
आखिरकार मजदूरों ने पीएम नरेंद्र मोदी को बता दिया टनल हादसे का सबसे बड़ा राज, जानिए कौन है गब्बर सिंह जिसने बचाई 41 जांबाजों की जानकिसान नेताओं पर दिए गए विवादित बयान से घिरे जेपी दलाल, तमाम खापों ने सुनाई खरी-खरी; जानें क्या क्या कहा ?मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीती

सुकेश के इस लेटर बम से अरविंद केजरीवाल की ‘दागदार’ हुई कट्टर ईमानदार वाली छवि ! 17 की उम्र में जेल जाने वाले करोड़पति महाठग की जिंदगी के साथ ‘आप’ के रिश्ते की बड़ी दिलचस्प है स्टोरी

नई दिल्ली। Delhi CM Arvind Kejriwal and Sukesh Chandrashekhar Letter News ठगी और मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक बार फिर से पत्र लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाएं हैं। महागठ ने दिल्ली के उपराज्यपाल के नाम लेटर लिखा है। जिसमें उसने अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। इस नए लेटर में 4 नवंबर को लिखे दूसरे लेटर की बातों को और डिटेल में लिखा गया है। सुकेश इससे पहले भी बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ने को लेकर चर्चा में आ चुका है।

17 साल की उम्र में पहली बार गया था जेल
बेंगलुरु निवासी सुकेश को अय्याशी वाली जिंदगी जीने का शौक था, जिसके चलते उसने कम उम्र में ही ठगी करनी शुरू कर दी थी। उसे पहली बार 17 वर्ष की उम्र में बेंगलुरु पुलिस ने पकड़ा था, उस समय उसने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे का दोस्त बनकर एक परिवार से एक करोड़ से अधिक की ठगी की थी। 32 वर्षीय सुकेश पर देशभर में 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह चर्चा में वर्ष 2017 में आया, जब उसे अन्नाद्रमुक के शशिकला खेमे को दो पत्ती वाला चुनाव चिह्न दिलाने के नाम पर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

दो अभिनेत्रियों को  जाल में फंसाया
सुकेश ने जैकलीन को महंगी कार और महंगे गिफ्ट दिए थे। मनी लांड्रिंग मामले में ईडी भी अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज से पूछताछ कर रही है। अभिनेत्री नोरा फतेही से भी मनी लांड्रिंग के मामले में सुकेश का नाम जुड़ने के बाद वो भी ईडी की रडार पर आ गईं। ईडी उनसे दो बार पूछताछ कर चुकी है। आरोप है कि नोरा को भी सुकेश ने महंगे गिफ्ट दिए थे। साथ ही खुद को दक्षिण भारतीय फिल्मों का बड़ा प्रोडयूशर बताकर उन्हें फिल्मों में बतौर अभिनेत्री का काम देने और विज्ञापन दिलाने का झांसा दिया। जेल के एक कमरे में वह महंगे गिफ्ट मंगवाकर रखता था।

एलजी के नाम लिखा तीसरा पत्र
सुकेश ने दिल्ली के एलजी को तीन और पेज की शिकायत भेजी है। नए लेटर में सुकेश ने अरविंद केजरीवाल और कैलाश गहलोत पर आरोप लगाए हैं। इससे पहले सुकेश ने अपने लेटर में सतेंद्र जैन पर 10 करोड़ और तिहाड़ के तत्कालीन डीजी पर 12 करोड़ प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप लगाया था। यह लेटर सुकेश ने 7 अक्टूबर को लिखा और 10 अक्टूबर को इसे सुकेश के वकील एके सिंह ने एलजी को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा। इसके बाद 4 नवंबर को सुकेश चंद्रशेखर का दूसरा लेटर सुकेश के दूसरे वकील अनंत मलिक के जरिए सामने आया।

खुद के लिए खतरा बता सीबीआई जांच की मांग
इस लेटर में सुकेश ने लिखा कि केजरीवाल ने मुझे महाठग कहा है और ट्वीट करके कहा है कि बीजेपी इलेक्शन में मुझे आगे रख रही है. ये सब बातें मुद्दा भटकाने के लिए हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी का सच सामने आने पर खुद के लिए खतरा बताकर सीबीआई जांच की मांग की है। सुकेश ने कहा है अगर मैं महाठग हूं तो 2016 में कैलाश गहलोत के असोला के फॉर्महाउस पर सतेंद्र जैन ने मुझसे 50 करोड़ क्यों लिए। क्यों उसी शाम जैन और केजरीवाल मुझसे बीकाजी में हयात होटल में डिनर पर मिले और साउथ इंडिया कर्नाटक, तमिलनाडु से 20, 30 लोग लाने को कहा जो 500 करोड़ रुपए पार्टी को दे सके और मेरे कम समय मे 50 करोड़ देने पर मुझपर विश्वास और राज्यसभा के नॉमिनेशन की बात कही।

पूर्व कमिश्नर कर्नाटक भास्कर रॉव का भी किया जिक्र
लेटर में महाठग ने लिखा कि, पूर्व कमिश्नर कर्नाटक भास्कर रॉव को मैंने अरविंद केजरीवाल से मिलवाया क्योंकि उनकी बेटी मेरी कॉलेज की दोस्त है और मेरे कहने पर ही भास्कर रॉव को कर्नाटक में पार्टी का हेड बनाया गया। इलेक्शन सिंबल मामले में 2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद सतेन्द्र जैन मुझसे मिलने जेल आए ये पूछने मेरे द्वारा दिए हुए 50 करोड़ के बारे में जांच एजेंसी को तो नहीं बताया इससे केजरीवाल परेशान हैं। सुकेश ने लिखा कि, प्रोटेक्शन मनी के तौर पर सतेंद्र जैन ने 10 करोड़ रुपए बैंगलोर में चतुर्वेदी के जरिये क्यों लिए।

केजरीवाल और सतेंद्र जैन का राज उजागर करना चाहता हूं
सुकेश ने इन प्वाइंट्स को जोड़ते हुए लिखा कि इस शॉर्ट जानकारी के जरिए मैं बताना चाहता हूं कि केजरीवाल मुझे डिफेम कर रहे हैं कि वो मुझे नहीं जानते। मैं दोबारा प्रार्थना करता हूं कि सीबीआई से इस मामले की जांच कराई जाए। मैं जांच एजेंसी को एक-एक सच, खासतौर पर केजरीवाल और सतेंद्र जैन का उजागर करना चाहता हूं। एक-एक कैश ट्रांजेक्शन के बारे में बताना चाहता हूं। ये मेरी पर्सनल डिग्निटी का सवाल है जो शख्स पार्टी के लिए मेरी मदद फंड के जरिए चाहता था, वो आज मुझे देश का सबसे बड़ा ठग कह रहा है। जबकि सब उसकी (केजरीवाल) की जानकारी से ही होता रहा है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities