बड़ी ख़बरें
किसान नेताओं पर दिए गए विवादित बयान से घिरे जेपी दलाल, तमाम खापों ने सुनाई खरी-खरी; जानें क्या क्या कहा ?मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!

Mainpuri Bypolls Election : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया सबसे बड़ा खुलासा, इस वजह से अब अखिलेश यादव को याद आ रहे ‘चाचा’

इटावा। समाजवादी पार्टी Samajwadi Party जहां अपना गढ़ कहती है। बीजेपी  BJP उनको ही तोड़ती है। आजमगढ़, रामपुर, कन्नौज, बदायूं, फिरोजाबाद में कमल खिलाने के बाद अब मैनपुरी Mainpuri Bypolls Election की बारी है। रघुराज  Raghuraj Singh Shakya के प्रत्याशी घोषित होते ही सपा खेमे में खलबली है। अखिलेश Akhilesh Yadav को तीन उपचुनाव में चाचा शिवपाल यादव  Shivpal Singh Yadav की याद तक नहीं आई। जब डिंपल Dimple Yadav को लड़ा रहे हैं तो चाचा को स्टार प्रचारक बना दिया है। ये बातें यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य Deputy CM Keshav Prasad Maurya ने बुधवार को लोकसभा उपचुनाव Mainpuri Bypolls Election में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य  BJP candidate Raghuraj Singh Shakya के नामांकन के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य भारी मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं। अब यूपी में परिवारवाद के बजाए विकासवाद तेजी से दौड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, लोकसभा उपचुनाव में मैनपुरी के मतदाता परिवारवाद को नकारने को तैयार हैं। पूरे प्रदेश में अब तेजी से बदलाव की हवा चल रही है। मुलायम सिंह यादव के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मैनपुरी में चुनावी सभाएं तक नहीं की थीं, लेकिन अब राजनीति के हालात बदल चुके हैं।

डिप्टी सीएम ने कहा कि, बीजेपी के कार्यकर्ता सभी मिथक को तोड़ेंगे। घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकारों के बारे में लोगों को बताएंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, मैनपुरी में भी इतिहास बनेंगा। सपा के गढ़ पर कमल का फूल खिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि, जब से रघुराज शाक्य को बीजेपी ने चुनाव के मैदान में उतारा, तब से सपा प्रमुख की नींद उड़ी हुई है। इसी के चलते अब चाचा को याद कर रहे हैं। पर मैनपुरी में अब कुछ होने वाला नहीं। यहां की जनता ने मन बना लिया है और बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को भारी मतों से जिताने जा रही है।

इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव नई दिशा तय करेगा। नेता एक परिवार से नहीं वोट से ही बनेगा। मैनपुरी में लोकसभा सीट एक परिवार कई बार जीता, लेकिन विकास अपने परिवार का ही किया। योगी राज में आम लोगों का डर समाप्त हो गया है। अब गरीब, पिछड़े दलित समेत सभी वर्गों के लोगों का विकास हो रहा है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities