औरैया: औरैया से एक हैरान करने वाला मामाल प्रकाश में आया है। एक महिला भैंस-बकरी लेकर कोतवाली पहुंच गई, और थाने में ही मवेशियों को बांध दिया। थाने में तैनात पुलिस कर्मी भी यह नाजारा देखकर हैरत में पड़ गए। महिला मायके से भैंस और बकरी लेकर कर आई थी। लेकिन अब ससुराल वालों को भैंस और बकरी पसंद नहीं आ रहे हैं। ससुराल वाले आएदिन भैंस को लाठी से पीटते हैं। जब मैं विरोध करती हूं तो मेरे साथ भी मारपीट करते हैं। मारपीट कर मुझे और जानवरों के साथ घर से निकाल दिया है।
औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी माता मंदिर के रहने वाली महिला की शादी 10 साल पहले शंकर प्रसाद से हुई थी। महिला अपने मायके से भैंस और बकरी लेकर आई थी। महिला शुक्रवार को भैंस और बकरी लेकर थाने पहुंची। पुलिस कर्मियों से कहने लगी साहब मुझे और मेरी भैंस-बकरी को घर से मारपीट कर के निकाल दिया गया है। साहब हमारी मदद करिए, यह कहते हुए उसने जानवरों को थाने में बांध दिया। पति शराब के नशे में धुत रहता है।
भैंस और बकरी के साथ थाने पहुंची महिला की हरकत देखकर पुलिसकर्मी भी अपनी हंसी नहीं रोक नहीं पाए। महिला का कहना है कि मेरे दो देवरानी रेखा और छोटी बिट्टी हैं। जानवरों को खूंटे में बांधने को लेकर मुझसे झगड़ा करती हैं। मेरी भैंस को लाठी-डंडों से पीटते हैं। जब मैंने इसका विरोध किया, तो ससुराल वालों ने मुझे भी पीटकर जानवरों के साथ घर से बाहर निकाल दिया है। पुलिस कर्मियों ने महिला की पूरी बात सुनी और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
डिप्टी एसपी प्रदीप कुमार के मुताबिक एक महिला मवेशियों के साथ कोतवाली पहुंची थी। उसने तहरीर देकर शिकायत की है। उसके आरोपों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।