हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में बाबा का बुलडोजर सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस-प्रशासन जहां अपराधी, माफियाओं की अवैध जमीनों को अंग्रेजों की इस मशीन से उन्हें जमींदोज कर रहे हैं तो वहीं अब ये चुनाव के साथ समाज में अमनी अलग पहचान बना ली है। कुछ ऐसा ही मामला हमीरपुर के सुमेरपुर में सामने आया है। यहां गुरुवार को हुई एक शादी में लड़की वालों ने लड़के को बुलडोजर दिया है। खास बात यह है कि लड़के का नाम योगेंद्र उर्फ योगी है। ससुर ने दमाद को अनोखा गिफ्ट देकर सबका दिल जीत लिया है। बेटी के पिता ने कह कि, बुलडोजर ऐसे ही चलना चाहिए, जिससे अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचने पर विवश हो।
भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र के सौखर निवासी योगेंद्र चक्रवर्ती उर्फ योगी नौसेना में हैं। गुरुवार को उनकी शादी देवगांव निवासी नेहा से हुई। मेहमान गेस्ट हाउस पहुंचे तो बुलडोजर खड़ा देखा और यह चर्चा का विषय बन गया । द्वारचार के बाद जब योगेंद्र ने बुलडोजर का पूजन किया तो माजरा समझ आया। नेहा के पिता परशुराम ने बताया कि बेटी सिविल सेवा की तैयारी कर रही है। वह बेटी-दामाद को कुछ देना चाहते थे। पहले सोचा कि पैसे दे दें, फिर लगा कि पैसे तो खर्च कर हो जाएंगे। इसके बाद कार का विचार आया, लेकिन यह भी लगा कि दामाद तो नौकरी के सिलसिले में बाहर रहेंगे और कार खड़ी ही रहेगी। तभी मेरे दिमाग में बेटी की शादी में बुलडोलर दिए जाने का बात आई।
नेहा के पिता ने बताया कि, अगर बेटी की नौकरी न भी लगे तो कम से कम उसकी आय होती रहे और वह ससुराल वालों की मदद भी कर सके। अचानक बुलडोजर का ख्याल आया और किश्तों पर खरीद लिया। यह पूछने पर कि दामाद तो बाहर रहेंगे तो बुलडोजर किसकी देखरेख में चलेगा तो परशुराम ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी वह खुद उठाएंगे। जो भी आमदनी होगी उसे बेटी को सौंप देंगे। इससे लगातार आय होगी और बेटी के ससुराल वाले भी खुश रहेंगे। नेहा के पिता का कहना है कि, बुलडोजर ने यूपी की आवाहवा बदल दी है और ये मशीन अपराधियों के अंदर खौफ पैदा कर रही है।
नैवी में जाब कर रहे योगेंद्र उर्फ योगी का कहना है कि वह नौकरी कर रहे हैं। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। घरवालों ने मर्जी से शादी की है। उन्होंने दहेज लेने से मना कर दिया था। साथ ही, किसी भी तरह की मांग नहीं की थी, लेकिन ससुर साहब ने उन्हें बुलडोजर का सरप्राइज दिया है। योगेंद्र ने बताया कि बुलडोजर रोजगार भी मिल गया है। उसे पहले दिन बिवांर में पाइप लाइन की खोदाई के लिए लगाया गया है।