बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

Bharat Jodo Yatra: मुस्लिम महिला ने राहुल गांधी को भेंट की शिव प्रतिमा… कांग्रेस ने तस्वीर के साथ किया ट्वीट… लिखा ईश्वर अल्लाह तेरो नाम

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में है। शुक्रवार को भातर जोड़ो यात्रा से एक बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। जिसे कांग्रेस ने अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट की है। कांग्रेस ने ईश्वर अल्लाह तेरो नाम के साथ फोटो ट्वीट की है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक मुस्लिम महिला ने राहुल गांधी को भगवान शिवजी की मूर्ति भेंट की थी। इस दौरान राहुल गांधी का रिएक्शन भी देखने वाला था। भारत जोड़ो यात्रा में इससे पहले भी सदभावना से जुड़ी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि वो इबादत ज़रूर अल्लाह की करती होगी पर हाथ में राहुल गांधी के लिए भोलेनाथ की मूर्ति लिए वो मेरे देश की आत्मा है। यही भारत जुड़ना है।

यात्रा में कई वरिष्ट कांग्रेस नेता मौजूद रहे
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त हरियाणा से गुजर रही है। शुक्रवार सुबह हरियाणा के सोहना के खेरली लाला से यात्रा फिर से शुरू हुई थी। राहुल गांधी के साथ हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कुमारी शैलजा, करण सिंह दलाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पदयात्रा शुरू की।

यात्राभारत जोड़ो यात्रा बुधवार को राजस्थान से हरियाणा में दाखिल हुई थी। शनिवार को यह दिल्ली में प्रवेश करेगी। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 23 दिसंबर को संपन्न होगा। दूसरे चरण में यात्रा छह जनवरी को उत्तर प्रदेश से हरियाणा में फिर प्रवेश करेगी। दूसरे चरण की यात्रा पानीपत जिले के सनौली खुर्द से शुरू होगी। यात्रा फरीदाबाद में रात को विश्राम करने के बाद शनिवार को बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करेंगे।

3500 किलोमीटर लंबी है यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान से होकर यात्रा हरियाणा पहुंची। 3500 किमी लंबी ये यात्रा जम्मू कश्मीर में खत्म होगी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities