कानपुर एसबीआई बैंक की भौती शाखा में चोरों ने आठ फिट लंबी सुरंग बनाकर अंदर घुस गए। बैंक के स्ट्रांग रूम के गोल्ड चेस्ट से करोड़ों का सोना लेकर फरार हो गए। शुक्रवार सुबह बैंक कर्मचारी पहुंचे तो स्ट्रांग रूम का दरवाजा खुला देखकर होश उड़ गए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। चोरों ने बैंक के पीछे से सुरंग खोद दी, और सीधे स्ट्रांग रूम में दाखिल कर गए थे।
सचेंडी थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई भौती शाख है। एसबीआई बैंक में हुई चोरी ने पुलिस के गस्त की पोल खोल कर रख दी है। बीते गुरूवार को कानपुर त्रिपल मर्डर की घटना सामने आई थी। इसके साथ ही गुरूवार को चोरों ने बैंक में रखा पूरा गोल्ड लेकर फरार हो गए। बैंक के पीछे झाड़ियां हैं। सर्दरात की वजह से उस इलाके में बहुत जल्दी सन्नाटा हो जाता है। जिसका फायदा उठाते चोरों ने बैंक के पीछे से सुरंग बनाकर बैंक के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद लोहे की रॉड से गोल्ड चेस्ट के स्ट्रांग रूम का दरवाजा तोड़कर करोड़ो का गोल्ड लेकर उड़ गए।
सीपी ने किया निरीक्षण
एसबीआई बैंक में चोरी की घटना के बाद शुक्रवार सुबह फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम को स्ट्रांग रूम से कई फिंगर प्रिंट मिले हैं। इसके साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड और डीसीपी वेस्ट ने भी घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोरों को पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई गईं हैं।
कैसे दिया चोरी की घटना को अंजाम
कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है कि एसबीआई की भौती ब्रांच हैं। सुबह थाने पर इन्होने सूचना दी कि बैंक में चोरी हो गई। बैंक में एक कैश चेस्ट है और उसके बगल में गोल्ड चेस्ट है। बैंक के पीछे झाड़ी खडी है। बाउंड्री वॉल में सुरंग लगाकर चोरों ने स्ट्रांग रूम में एंट्री कर गए। गोल्ड चेस्ट का दरवाजा किसी रॉड से खोला है। उससे पूरा गोल्ड चोरी कर लिया गया। इस गोल्ड से लोन दिया जाता है। कितने का गोल्ड चोरी हुआ है। बैंक कर्मियों द्वारा इसका आकलन किया जा रहा है। कैश चेस्ट से नगदी चोरी नहीं हुई है। इस घटना जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।