देहरादून: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत मुंबई शिफ्ट किए जाएंगे। ऋषभ पंत दिल्ली से उत्तराखंड स्थित रुड़की अपने होमटाउन जा रहे थे। शुक्रवार सुबह तड़के रुड़की के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई थी। हादसे के वक्त उनकी कार में आग लग गई थी। इस दर्दनाक हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पंत का इलाज देहरादून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मुंबई शिफ्ट करने का फैसला लिया है। मुंबई में लिगामेंट इंजरी का इलाज किया जाएगा।
बीसीसीआई ने बताया था कि पंत के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। पंत की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है, लेकिन अब बीसीसीआई ने और बेहतर इलाज कराने का फैसला लिया है। विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई जल्द से जल्द पंत को फिट देखना चाहता है।
पंत की एमआरआई स्कैन रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं थी। एक्सीडेंट के बाद से बीसीसीआई पंत से लगातार संपर्क में बना हुआ था और उनकी हालत पर निगरानी रख रहा था।