बड़ी ख़बरें
मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!‘बीजेपी का बस चले तो पंजाब को जन-गण-मन से भी निकाल दे…’ सदन में जमकर बरसे मुख्यमंत्री मान

Kanpur News: वेश्यावृति के लिए 50 से 60 हजार में बेंची जा रहीं थीं लड़कियां… अगवा कर ले जाते थे… महिला समेत 6 अरेस्ट

कानपुर: कानपुर में लड़कियों को अगवा कर देहव्यापर में झोंकने का मामला प्रकाश में आया है। कानपुर में एक ऐसा गिरोह एक्टिव था, जो मजबूर और बेसहारा लड़कियों का हमदर्द बनकर और उनको अगवा कर के वेश्यावृति के लिए 50 से 60 हजार में बेंच देता था। परेशान लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाते थे। इस गैंग का नेटवर्क यूपी के कई जिलों में फैला हुआ है। कानपुर के रायपुरवा पुलिस ने एक महिला समेत 6 आरोपियों को अरेस्ट किया है।
रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग (14) बीते नवंबर महीने में नाराज होकर दूध लेने का बहाने घर से चली गई थी। नाबालिग के परिजनों ने मोहल्ले के युवक पर बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था। परिजनों ने प्रेम प्रसंग की भी आशंका जताई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर नाबालिग को ढूंढने के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है।
नाबालिक को बेंच दिया
डीसीपी सेंट्रल रवीन्द्र कुमार के मुताबिक रायपुरवा में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस टीम ने जब नाबालिग लड़की को बरामद किया था। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि एक महिला और पुरुष जो देखने में पति-पत्नी की तरह लग रहे थे। ये लोग उसे बहला फुसलाकर ले गए थे, इसके उसे बेंच दिया गया था, और फिर उस शख्स ने किसी और को बेंच दिया था।
कई लड़कियों की हो सकती है बरामदगी
टीम ने सर्विलांस के माध्यम से एक महिला समेत 6 लोगों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया है कि यूपी और बिहार के कई जिलों से लड़कियों को लेजाकर बेचने का काम करते थे। हमारी टीम अभी इसमें लगी हुई है, कई लिंक मिले हैं हम लोग इस गैंग को तोड़ने का काम करेंगे। आरोपियों ने बताया है कि आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को बेंच चुके हैं, हमारी टीम उन लड़कियों की बरामदगी के प्रयास में लगी है।
लड़कियों को भरोसे में लेते थे 
इस गैंग एक महिला अरेस्ट की गई है, ये महिला बस और रेलवे स्टेशन में अपने साथी के साथ रहती थी। ताकि देखने वालों को लगे ये लोग पति-पत्नी हैं, और किसी को इन पर शक भी नहीं हो। परेशान और बेसहारा युवतियों पर इनकी नजर रहती थी, उन लड़कियों को ये महिला भरोसे में लेती थी।
डीसीपी ने बताया की जब मामले की गहनता से छानबीन की गई तो यह प्रकरण निकलकर सामने आया है कि वेश्यावृत्ति के लिए लड़कियों को बेचा गया था। इस लिए मूल एफआईआर में 370ए, 371, 372 और पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 354 की धाराओं को बढ़ाया गया है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities