Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सड़क हादसें (Road accident) में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पंत तेजी से रिकवर हो रहे हैं। ऋषभ पंत का उपचार मुंबई के प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। सर्जरी के बाद के बाद ऋषभ पंत कुछ सेकेंड के लिए अपने पैरों पर खड़े हुए हैं। पंत की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है, ऋषभ पंत के फैंस में खुशी की लहर है।
कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की मानें तो, ऋषभ पंत को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 4-6 महीने का वक्त लगेगा। ऋषभ पंत इस साल के शुरूआती छह महीने पर मैदान पर नहीं दिखेंगे। डॉक्टरों ने कहा था कि क्रिकेट मैदान पर ऋषभ पंत की वापसी कब होगी, यह रीहैब और ट्रेनिंग पर निर्भर करेगा। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज की रीहैब और ट्रेनिंग तब शुरू होगी, जब हॉस्पिटल से छुट्टी होगी।
मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है। हॉस्पिटल के डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ पंत को तकरीबन 1 सप्ताह हॉस्पिटल में रहना होगा। टीम इंडिया के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज को अभी चलने-फिरने में दिक्कत होगी। लेकिन यह खिलाड़ी वॉकर और बाकी सपोर्ट के सहारे चल सकता है।
ऋषभ पंत इन सीरीजों को करेंगे मिस
भारत-न्यूजीलैंड (3 वनडे और 3 टी20) – जनवरी-फरवरी,भारत-ऑस्ट्रेलिया (4 टेस्ट और 3 वनडे)- फरवरी-मार्च आईपीएल 2023 (अप्रैल-मई), वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (अगर भारत क्वॉलीफाई करता है) – जूनएशिया कप 2023 – सितंबर, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप – अक्टूबर/नवंबर (हालांकि, ये रीहैब और ट्रेनिंग पर काफी हद तक निर्भर करेगा।