Super Star Shahrukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathan Movie) का देश और विदेशों में सभी को इंतजार है। शाहरूख खान की फिल्म रिलीज होने से ही विदेशों में एडवांस बुकिंग (Advance Booking) से बंपर कमाई कर रही है। वहीं देश में पठान फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोड में नजर आएंगे। लंबे समय बाद शाहरूख खान और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी।
शाहरुख खान की पठान से सभी को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। हर कोई इस एक्शन पैकेज फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहा है। आलम ये है कि इंडिया के साथ-साथ विदेशों में शाहरुख खान की पठान का जलवा देखने को मिल रहा है। बताया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग के जरिए रिलीज से पहले पठान ने ऑस्ट्रेलिया (Australia), यूएसए (USA), यूएई (UAE) और जर्मनी (Germany) जैसे देशों में ताबड़तोड़ कमाई कर डाली है।
लेट्स सिनेमा के ट्वीट के मुताबिक पठान ने यूएसए में एडवांस बुकिंग की मदद से 3 लाख डॉलर यानी 2.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के हवाले संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में पठान ने 65 हजार डॉलर भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 52,83,557 रुपये की अब तक कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि यहां ’पठान’ के 4500 हजार टिकट एडवांस में बिक चुके हैं।