Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rhul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पंजाब के होशियारपुर (Punjab Hoshiarpur) में है। मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की सुरक्षा में दो बार चूक का मामला सामने आया है। पंजाब के होशियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान आरएसएस (RSS) और बीजेपी (BJP) पर बड़ा बोला है। आरएसएस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं आरएसएस के ऑफिस (RSS office) में कभी नहीं जा सकता, मेरा गला काटना पड़ेगा। भारत की सभी संस्थाओं को आरएसएस और बीजेपी नियंत्रण में हैं। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है, चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है। जिस प्रकार पहले राजनीतिक लड़ाई होती थीं, अब वैसी लड़ाई नहीं है। अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है।
पंजाब के होशियारपुर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा देश के 1 फीसदी लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति है। उन्होंने कहा देश में 21 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है।
सुरक्षा में चूक का दिया जवाब
राहुल गांधी ने सुरक्षा में चूक पर बोलते हुए कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक (Security Lapse) नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है।
वरुण गांधी को लेकर राहुल ने दिया तर्क
वरुण गांधी (Varun Gandhi) पर राहुल गांधी ने कहा कि वो बीजेपी में हैं। मेरी विचारधारा उनसे नहीं मिलती, मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए। वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया है। उनसे मिल सकता हूं, गले लगा सकता हूं लेकिन उनकी विचारधारा नहीं अपना सकता हूं।
अमीरों-गरीबों के बीच की खाईं
राहुल गांधी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस ने कहा देश के 50 प्रतिशत सबसे गरीब लोग 64 प्रतिशत जीएसटी देते हैं। वहीं देश के 10 प्रतिशत सबसे अमीर लोग सिर्फ 3 प्रतिशत जीएसटी देते हैं। उन्होंने आगे कहा देश की 40 प्रतिशत संपत्ति पर 1 प्रतिशत अमीरों का कब्जा है। जबकि देश की 50 फीसदी आबादी सिर्फ 3 प्रतिशत संपत्ति की मालिक है। उन्होंने कहा देश का मीडिया इन चीजों पर सवाल नहीं करता है।