Advance booking in india: बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood superstar) शाहरूख खान (shahrukh khan) की अपकमिंग फिल्म (upcoming film) ‘पठान’ (pathan) का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ‘पठान’ रीलीज होने से पहले ही हिट हो चुकी है। विदेशों में ‘पठान’ फिल्म की एडवांस (Advance booking) बुकिंग ने कई रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। विदेशों के बाद भारत में भी आज (शुक्रवार) से एडवांस बुकिंग की शुरूआत होने जा रही है। भारत में एडवांस बुकिंग की विंडों खुलने से पहले ही एक लाख से ज्यादा टिकटे बिक चुकी हैं।
बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बीती देर रात अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में तरण ने सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ’पठान’ की टिकटों की एडवांस बुकिंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया था।
तरण आदर्श के मुताबिक ’नेशनल चैन में ’पठान’ की एडवांस बुकिंग गुरुवार तक 1 लाख 17 हजार के पार पहुंच गई हैं। जिसमें पीवीआर की 51000, आईनोक्स-38000 और सिनेपोलिस की 27500 टिकटें की शामिल हैं। ऐसे में ये तय है कि शाहरुख खान की पठान बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने की उम्मीद है।
बता दें कि 20 जनवरी यानी से आज से पूर्ण रूप से भारत में पठान की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो गई है। ऐसे में शाहरुख की इस फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग के आकड़े में भारी इजाफा भी देखने को मिल सकता है।