बड़ी ख़बरें
मनोहर लाल सरकार ने प्रदेश में दो नए पुलिस स्टेशन खोलने और 6 नए फास्टट्रैक कोर्ट्स स्थापित करने की मिली मंजूरी, जानें आगे क्या हुआलॉ अफसरों की भर्ती में लागू होगा आरक्षण, आरक्षण नीति से भरी जाएंगी 178 भर्तियों में से 58 सीटें17 दिन तक टनल के अंदर ‘यमराज’ से कुछ इस तरह से लड़ते रहे 41 बहादुर, खिचड़ी-दलिया खाकर अंधेरी कोठरी में जांबाज खेलते थे क्रिकेटहरियाणा कांग्रेस विधायक दल की 6 दिसंबर को बैठक, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चाशीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी सीएम ने नहीं की गन्ने की कीमत की घोषणा, लॉरेंस-SYL समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चाविकसित भारत संकल्प यात्रा में साथ-साथ दिखाई देंगे भाजपा-जजपा-निर्दलीय, जानें किन जिलों में मंत्री रहेंगे मौजूदअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दो दिसंबर को गुरदासपुर में विकास कार्यों का करने जा रहे उद्घाटन, जानें क्या हैं खास तैयारीSKY की एक गलती ने गायकवाड़ के शतक पर फेर दिया पानी, मैक्सवेल की वेरी-वेरी स्पेशल पारी के चलते तीसरा टी 20 मैच आस्ट्रेलिया टीम जीतीजहां विज्ञान हारा वहां आस्था का दिखा चमत्कार,महादेव के चमत्कार ने सिलक्यारा टनल में बचा ली 41 जिंदगियां!‘बीजेपी का बस चले तो पंजाब को जन-गण-मन से भी निकाल दे…’ सदन में जमकर बरसे मुख्यमंत्री मान

Bharat Jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की नई तस्वीर आई सामने… बारिश के बीच जैकेट पहनी थी… या फिर रेनकोट

Rahul gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) शुक्रवार को जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में एंट्री कर गई। यात्रा के दौरान अचानक बारिश (rain) शुरू हो गई, राहुल ने यात्रा नहीं रोकी बल्कि बारिश के बीच यात्रा जारी रखी। इस दौरान सोशल मीडिया (social media) पर फोटो वायरल हुई। जिसमें राहुल गांधी ब्लैक कलर की जैकेट पहने हुए नजर आए। यूजर ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया कि राहुल को ठंड से डर लगने लगा है।

राहुल गांधी काले रंग की जैकेट पहनी है, लेकिन असल में वो रेनकोट (raincoat) था। जिसे राहुल गांधी ने बारिश बंद होने के बाद उतार दिया था। राहुल गांधी यात्रा में दोबारा से सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने बारिश के बंद होते ही रेनकोट उतार दिया। कड़ाके की सर्दी में भी सिर्फ टी-शर्ट पहनी है। भारत जोड़ो यात्रा कई बातों को लेकर सुर्खियों में रही है। जिनमें से एक राहुल गांधी की टी-शर्ट भी है।

कड़ाके की सर्दी में जब लोग घरों में दुबककर बैठे हैं और कपड़ों की 4-5 लेयर पहन रहे हैं। ऐसे में राहुल गांधी मात्र एक टी-शर्ट पहनकर भारत की यात्रा कर रहे हैं। खास बात ये भी है कि कन्याकुमारी से लेकर अब जब यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है, राहुल ने सिर्फ सफेद टी-शर्ट और एक ट्राउजर पहना है।

राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर खूब राजनीति भी हुई है। उनके विरोधियों ने कहा कि ये सिर्फ एक नौटंकी है, राहुल गांधी ने टी-शर्ट के अंदर भी इनर पहना हुआ है। बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालविय समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी की एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें दिखाया गया है कि उन्होंने टी-शर्ट के अंदर एक गर्म इनर पहनी है।

राहुल गांधी ने सर्दी के मौसम की बारिश के बीच शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हटली मोड़ से पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू की। जिसमें शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई ये यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी। जहां राहुल जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities