Assam chief minister: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख की ‘पठान’ (pathan) रीलीज से पहले बायकॉट (Boycott) के शुर उठने लगे हैं। शाहरूख खान (shah rukh khan) की ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। बढ़ते विरोध (protest) को देखते हुए शाहरूख खान असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (himanta biswa sarma) को कॉल किया। शाहरूख खान की यह उस वक्त किया गया, जब असम के सीएम ने एक दिन पहले बयान दिया था कि मैं किसी शाहरूख खान को नहीं जानता हूं। उन्होने फिल्म देखने से भी साफ इन्कार कर दिया था। शाहरूख खान ने सीएम को फोन हिंसक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें देर रात करीब 2 बजे फोन किया था। इस दौरान खान ने अपकमिंग फिल्म पठान की रिलीज के खिलाफ राज्य में जारी व्यापक विरोध को लेकर चिंता जाहिर की है। सरमा ने बताया कि उन्होंने खान को आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी की ’पठान’ की स्क्रीनिंग के दौरान अप्रिय घटना न हो।
शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर देश भर में विरोध जारी है। असम के कई शहरों में भी फिल्म के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ता व्यापक रूप से हिंसक विरोध में उतर गए हैं। गुवाहाटी के नरेंगी में एक सिनेमा हॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ भी कर दी थी। इस दौरान फिल्म के पोस्टर भी जला दिए गए।
सीएम ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी कोई अप्रिय घटना आगे न हो। वहीं इससे पहले पठान की स्क्रीनिंग के विरोध के बारे में पूछे जाने पर, सरमा ने कहा था शाहरुख खान कौन हैं? हमें क्यों परवाह करनी चाहिए? हमारे पास पहले से ही कई शाहरुख खान हैं? यहां तक की उन्होंने कहा था कि उन्होंने ’पठान’ नाम की किसी फिल्म के बारे में नहीं सुना है और न ही मेरे पास इसके लिए वक्त है।