Indian team: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज (Star batsman) और विकेट कीपर (wicket keeper) ऋषभ पंत (Rishabh pant) सड़क हादसे (Road accident) में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पंत को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। पंत तेजी से रिकवर (Recover) कर रहे हैं, और बहुत ही जल्द उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज (Discharged from hospital) कर दिया जाएगा। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई थी। पंत के फैंस उन्हे बहुत ही जल्द मैदान पर देखना चाहते हैं।
इस हफ्ते हो सकते हैं डिस्चार्ज
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इंसाइडस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि उनकी सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो इस हफ्ते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। मेडिकल टीम ने अच्छी खबर दी है। पंत ने बीते कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट कर अपनी रिकवरी के बारे में बताया था।
पोस्ट में लिखा था
उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा मैं आपकी दुआओं और स्पोर्ट का आभारी हूं। सभी को बताना चहाता हूं कि मेरी सर्जरी सफल रही थी। मैं तेज़ी से रिकवरी हो रहा हूं। मेरा हौसला बुलंद है और मैं हर दिन अच्छा महससू कर रहा हूं। मैं इस कठिन समय के दौरान आपके दयालु शब्दों, समर्थन और सकारात्मक ऊर्जा के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
एयरलिफ्ट किया गया था
गौरलतब है कि 29 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से अपने धर लौटते वक़्त पंत का सुबह कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें कई तरह की गंभीर चोटें लगी थीं। एक्सीडेंट के फौरन बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उन्हें यहां से एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट करवाया गया था, जहां उनका आगे का इलाज हुआ और अब वो तेज़ी से रिकवर हो रहे हैं।