Amul milk company: देश वासियों को साल की शुरूआत में एक और मंहगाई का झटका लगा है। गुजरात (gujarat) की अमूल दूध कंपनी ने 3 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। लगातार दूध कंपनी दामों में इजाफा कर रही हैं, इससे लोगों के किचन का बजट बिगड़ रहा है। अमूल दूध में नई कीमते लागू होने के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपए हो गई है। वहीं अमूल ताजा 54 रुपए, अमूल गाय का दूध 57 और अमूल भैंस के दूध की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
आपको बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल ने इस साल दूध की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की है। वहीं दिसंबर में मदर डेयरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
कंपनी ने अपने एक बयान में जानकारी दी है कि अमूल दूध की कीमत उत्पादन और लागत में बढ़ोतरी के कारण हुआ है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल चारे की कीमत में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा कि इस कारण दूध की कीमत में इजाफा किया गया है। कंपनी ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि से पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।