बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

Journalist Siddique Kappan: शशि थरूर का केंद्र पर तंज… गांधी की भूमि में पत्रकार सिद्दीक कप्पन के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार… UAPA को बताया लोकतंत्र के लिए खतरा

Hathras gangrape case: कांग्रेस सांसद (Congress MP) शशि थरूर (Shashi Tharoor) ऐसे नेता हैं जो अपनी बात को बड़ी बेबाकी के साथ रखते हैं। शशि थरूर ने पत्रकार सिद्दीक कप्पन (Journalist Siddique Kappan) की रिहाई को लेकर बड़ी बात कही है। यूपी में हाथरस गैंगरेप मामले (Hathras gangrape case) की रिपोर्टिंग करने गए केरल के पत्रकार को सिद्दीक कप्पन को पुलिस ने अशांति फैलाने के आरोप में अरेस्ट (arrest) किया था। इस मामले को लेकर काफी विवाद भी हुआ था। अब उनकी रिहाई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

इस मामले को लेकर अब शशि थरूर ने भी केंद्र की आलोचना की है। थरूर ने कहा कि कप्पन की रिहाई से पता चलता है कि यूएपीए ’लोकतंत्र के लिए खतरा’ है। इसके साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की पिछले साल की ’जमानत, जेल नहीं’ टिप्पणी को भी याद दिलाया। उन्होंने कहा कि गांधी की भूमि में कप्पन के साथ ’अमानवीय’ व्यवहार निंदनीय है।

पढ़ने के लिए हिंदी में दी गईं किताबें
उन्होंने यह भी बताया कि जब सिद्दीक कप्पन ने जेल में पढ़ने के लिए किताबें मांगी तो उन्हें केवल हिंदी में किताबें दी गईं। क्योंकि वह हिंदी नहीं पढ़ सकते हैं। उन्हें अंग्रेजी या मलयालम में भी किताबें दी जा सकती थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह हमारी मानवता का स्तर है?, उनका आरोप है कि केंद्र यूएपीए एक्ट का गलत इस्तेमाल कर रही है।

क्या है यूएपीए एक्ट
यूएपीए एक्ट यानी गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम काफी खतरनाक होता है। इसमें काफी कड़ी सजा का प्रावधान है। वैचारिक विरोध और आंदोलन या दंगा भड़काने की स्थिति में भी यह एक्ट लगाया जाता है। इस कानून का मुख्य काम आतंकी गतिविधियों को रोकना होता है। इस एक्ट से जुड़े मामलों में एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को काफी शक्तियां होती है।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities