कानपुर: यूपी के कानपुर से एक शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। भारत देश अतिथि को भगवान मानता है। भारत घूमने आए अमेरिकी नागरिक का स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में कोच अटेंडेंट ने पर्स चोरी कर लिया। कोच अटेंडेंड की इस करतूत ने देश की छवि का खराब करने का काम किया है। अमेरिकी नागरिक के पर्स में 1960 डॉलर, हवाई जहाज का टिकट और 15 हजार रुपए कैश पड़ा था। अमेरिकी नागरिक की शिकायत पर जीआरपी ने दो कोच अटेंडेंट को अरेस्ट कर लिया। वहीं तीसरा आरोपी मौके से भाग निकला।
अमेरिकी नागरिक फैरिडून नैवी भारत घूमने के लिए आए थे। फैरडून नैवी दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी थ्री कोच में बैठे थे। ट्रेन में अमेरिकी नागरिक का पर्स चोरी हो गया। उन्हे शक था कि कोच अटेंडेंट ने ही उनकी पर्स चारी की है। प्रयागराज से टीटीई को विदेशी नागरिक ने सूचना दी। टीटीई ने इसकी सूचना जीआरपी कंट्रोल रूम को देदी।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जब कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पहुंची तो कोच को जीआरपी और आरपीएफ ने कोच को घेर लिया। अमेरिकी नागरिक से पूछताछ के बाद कोच अटेंडेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो दो अटेंडेंट के पास से 9500 रुपए बरामद हो गया। जबकि तीसरा आरोपी मौके से भाग निकला।
अमेरिकी नागरिक की तहरीर पर तीनों कोच अटेंडेंड पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अरेस्ट किए दोनों कोच अटेंडेंट को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।