बड़ी ख़बरें
अमित शाह के वादे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मुहर लगाते हुए विष्णु देव साय को बनाया छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश में इस नेता को तो राजस्थान में सियासत के ‘चाणक्य’ को मिल सकती सत्ता की चाबीसालों से लटकी पड़ी पेंशन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले ,कुरुक्षेत्र पहुंची संकल्प यात्रा में पूर्व मंत्री कृष्ण वेदी ने लाभार्थियों को दिलाये उज्ज्वला गैस कनेक्शन !मोदी की गारंटी से होगा अंत्योदय का स्वप्न साकार : कृष्णपाल गुर्जर केंद्रीय मंत्रीविकसित भारत संकल्प यात्रा 2047 तक भारत को विकसित करने के संकल्प का प्रतीक :अनिल विज‘गजब’ इत्र कारोबारी के बाद अब इस कांग्रेस सांसद की तिजोरी से निकली मनी को गिनते-गिनते थक गई मशीन, पीएम नरेंद्र मोदी ने ब्लैकबनी की साझा की तस्वीरछत्तीसगढ़ में ‘काका’ की कद-काठी के नेता की खोज करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी के ये तीन रणनीतिकार, अगले कुछ घंटे के अंदर सूबे की जनता को मिलने वाली है बीजेपी की सरकारपीएम नरेंद्र मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी राजस्थान की बागडोर, अगले 48 घंटे के अंदर बीजेपी इस नेता को बना सकती है सूबे का मुख्यमंत्रीपीएम मोदी से बन गई बात जेपी नड्डा ने इन तीन नेताओं को सौंपी मध्य प्रदेश की कमान, बीजेपी अगले 48 घंटे के अंदर सीएम कैंडीडेट के नाम का कर सकती ऐलानहरियाणा में संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह,पलवल और फरीदाबाद में उमड़े लाभार्थियों ने मनोहर लाल की सरकार की तारीफों के बांधे पुल !कौन है गाजा का ओसामा बिन लादेन के साथ ही ‘खान यूनिस का कसाई’, जिन्हें मारने के लिए कुत्तों के साथ आईडीएफ के कमांडो ने कर दी चढ़ाई

Kanpur Double Murder: प्रेमी ने की थी मां-बेटे की हत्या… रात में मां को गला घोट कर मारा… फिर सुबह बच्चे की हत्या कर फंदे से लटकाया था शव

कानपुरः यूपी के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। बीते रविवार को एएनएम और उसके 12 साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। मां-बेटे के शव कमरे में मिले थे। पुलिस ने एएनएम (ANM) के प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने घटना कुबूल कर ली। शनिवार देरशाम प्रेमी ने बच्चे के सामने महिला की गला घोटकर हत्या कर दी थी। महिला का बेटा रातभर मां के शव से लिपट कर रोता रहा। इसके बाद प्रेमी ने रविवार सुबह बच्चे की भी गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को फंडे से लटका कर फरार हो गया था।

बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित बलरामनगर में रहने वाली सीमा दिवाकर महाराजपुर में स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर तैनात थी। बलरामनगर में सीमा अशोक कुमार के मकान में किराय पर 12 साल के बेटे के साथ रहती थी। सीमा का उसके पति मनोज से विवाद चल रहा था, इस लिए पति से अलग रहती थी। इस बीच सीमा के प्रेम संबंध नरेंद्र से हो गए थे। नरेंद्र ने ही बिल्हौर बलरामनगर में किराय का कमरा दिलाया था। नरेंद्र का सीमा के घर पर आना जाना था।

लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे
पुलिस ने जब नरेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि सीमा से ढाई साल पहले मुलाकात हुई थी। सीमा और नरेंद्र के बीच प्रेम संबंध हो गए। कई साल तक दोनों किराय का कमरा लेकर लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे। इस दौरान नरेंद्र ने दो बार सीमा का गर्भपात भी कराया था।

यह थी झगड़े की वजह
नरेंद्र के मोहल्ले में एक महिला से अवैध संबंध हो गए थे। जिसकी भनक सीमा को लग गई थी। जिसे लेकर नरेंद्र और सीमा के बीच आएदिन झगड़ा होता था। बीते शनिवार को ड्यूटी के बाद सीमा घर नहीं लौटी थी। सीमा ने देरशाम नरेंद्र को फोन कर बताया कि वह जहरखुरानी का शिकार हो गई। इस पर नरेंद्र अपने चाचा के बेटे देवेंद्र के साथ वैन लेकर महाराजपुर पहुंच गया। नरेंद्र वैन से सीमा को साथ में लेकर बिल्हौर आया था।

इस बात की थी हत्या
सीमा ने नरेंद्र से झूठ बोला था कि वह जहरखुरानी का शिकार हो गई है। इस बात को लेकर सीमा और नरेंद्र के बीच झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर नरेंद्र ने सीमा का घोटकर मौत के घाट उतार दिया। यह पूरी घटना सीमा के बेटे आदित्य के सामने हुई थी। आदित्य मां के शव के पास रातभर रोता रहा।

बच्चे को बेरहमी से मारा
नरेंद्र ने सुबह आदित्य से मकान के पास लगे हैंडपंप से नहाने के लिए पानी मंगाया। उसने आदित्य से गैस में पानी गर्म करने को कहा, लेकिन इस बीच आदित्य लगातार रो रहा था। आदित्य नरेंद्र को पापा कहता था। नरेंद्र ने पकड़े जाने के डर से आदित्य का भी गला घोट दिया। इसके बाद उसके शव को फंदे से लटका कर फरार हो गया था।

एफआईआर दर्ज
एडीसीपी लाखन सिंह ने बताया कि सीमा के पति ने बिल्हौर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें तीन लोगों को नामजद किया गया है। महिला और उसके बच्चे की हत्या महिला के प्रेमी नरेंद्र ने की थी।

Related posts

Leave a Comment

अपना शहर चुने

Top cities