Earthquake devastation: तुर्की (Turkey)और सीरिया (Syria) में भूकंप से चारो तरफ तबाही का मंजर है। 1770 से अधिक इमारतें जमींनदोज हो गईं हैं। इमारतों के मलबे में हजारों जिंदगियां फंसी हैं। लाशों के ढेर लगे हैं, मौसम की वजह से बचाव-राहत कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तुर्की और सीरिया में 4000 हजार से मौतें हो चुकी हैं। जबकि 15000 से ज्यादा लोग घायल हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक मौतों का आकड़ा बढ़ सकता है।
आपदा की स्थिति में भारत ने भी मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। भारत ने भूकंप प्रभावित एरिया में बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को रवाना किया है।
भूकंप से मची ताबाही के बीच तुर्किए में फिर भूकंप का बड़ा झटका महसूस हुआ है। रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता मापी गई है। तुर्किए में आए विनाशकारी भूकंप को देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान से फोन पर बात की. बाइडेन ने हर संभव मदद देने का जिक्र उनसे किया।